AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar
KORBA NEWS : SECL कर्मी की पत्नी ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप, जानिए सुसाइड नोट में किसे बताया जिम्मेदार…
कोरबा. कुसमुंडा थाना अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी में एसईसीएल कर्मी की पत्नी ने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी है. साथ ही एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि, 6 माह पहले ही भटगांव से ट्रांसफर होकर एसईसीएल कर्मी का परिवार आया है. ऐसे में कुछ महीने बाद ही 44 वर्षीय लक्ष्मी श्रीवास ने ये घातक कदम उठाया है. जानकारी के अनुसार, नंदकुमार कुसमुंडा खदान में वेल्डर के पद पर पदस्थ हैं. घर पर पति पत्नी ही रहते थे. दो बच्चे बाहर पढ़ाई करते हैं.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें मृतिका ने लिखा है कि, मौत की जिम्मेदार खुद है. किसी को परेशान ना किया जाए. पुलिस मामले की तलाश कर रही है.