AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar
Korba News : बच्चों के पास पहुंचा जहरीला नाग, पुलिस परेड ग्राउंड से की गई रेस्क्यू
कोरबा : जिले के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में सोमवार शाम अचानक एक 5 फीट का जहरीला नाग सांप पहुंच गया। इस दौरान ग्राउंड में शाम को बड़ी संख्या में लोग बच्चों के साथ टहल रहे थे। सांप पर नजर पड़ते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सांप को देखते ही लोग सतर्ग हो गए और खेल रहे बच्चों को एक तरफ कर लिया गया। इसके बाद फौरन आरक्षक प्रेम प्रकाश धिरही ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम फोन लगाकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में साप निकलने की जानकारी दी। इसके बाद स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी का नंबर लेकर उनको जानकारी दी।
Korba News : बच्चों के पास पहुंचा जहरीला नाग, पुलिस परेड ग्राउंड से की गई रेस्क्यू
सांप निकलने की जानकारी के बाद वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी मौके स्थल पहुंचे। लोगों के साथ बच्चों को दूर किया, फिर परेड ग्राउंड के बीचों बीच फन फैलाए बैठे नाग को पकड़ कर डिब्बे में बंद किया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।