चोरी/मुक्तिधाम को चोरों ने बनाया निशाना,गैस कटर से काटकर ले गए पूरा शेड

कोरबाजिले के कुसमुंडा खदान से लगे भुविस्थापित ग्राम चंद्रनगर के मुक्तिधाम को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया,यहां बरसात से बचने बनाए गए लोहे के शेड को गैस कटर से काटकर चोरी कर लिए। ग्रामीणों ने बताया कुछ वर्ष पूर्व लगभग २ लाख ७० हजार रूपये की लागत से SECL कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा यहां मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया था, लोहे के ६ मोटे मोटे एंगल को खड़ा कर बनाए गए शेड को चोरों ने गैस कटर से काटा और पूरे टीन के शेड सहित चार पिल्हर को ले गए,दो पिल्हर कटे हुए यही पड़े हुए है,उन्होंने सर्वमंगला चौकी पुलिस को कॉल कर चोरी की घटना की शिकायत की है। क्षेत्र में चोरों के हौसले वाकई बुलंद है,इंसान द्वारा इंसानों के लिए मृत्यु उपरांत शव दहन के लिए बनाए गए मुक्तिधाम को चंद पैसों के लिए चोरी कर लेना बेहद दुखद है।


Also Read:- Kisan Credit Card Yojana सरकार दे रही किसानो को तगड़ा मुनाफा बिना गारंटी दे रही 3 लाख रुपए जाने पूरी डिटेल्स

Also Read:- Sell old Coinरातो-रात चमकेगीआपकी किस्मत इस अंग्रेजो के ज़माने का 1 रूपये के सिक्को को बेच कर जानिए इन सिक्को के बारे में

Also Read:- LPG Cylinder Price 2023: फिर कम हो गई LPG Cylinder की कीमत , अब सिर्फ़ इतने रुपए में आएगा घर जाने डिटेल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *