दुर्घटना/कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार,गंभीर हालत में पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल…..
दुर्घटना/कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार,गंभीर हालत में पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल….देखें वीडियो..
कोरबा – जिले के कोरबा कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर बीते शुक्रवार की देर शाम लगभग 8 बजे बरमपुर मोड से थोड़ी दूर पहले कुसमुंडा खदान जाने वाले मोड पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा,जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। कुछ राहगीरों ने बताया की सड़क पर उड़ रही बेतहाशा धूल की वजह से बाइक सवार एक सायकल चालक को बचाते हुए अनियंत्रित हो गया और सड़क पर जा गिरा,जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी अपने स्टाफ संग घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पंहुचे उन्होंने घायल युवक को उठाया और अपने वाहन से सीधे अस्पताल ले गए। इधर घटना के दौरान वार्ड 61 पार्षद शाहिद कुजूर अपने साथियों के साथ उसी सड़क से गुजर रहे थे, भीड़ देखकर वे भी रुके,सड़क पर पड़े घायल को देखा उसके सिर से काफी खून बह रहा था,खून रोकने अपने गमछे से उसके सिर को बांधे,तब तक पुलिस भी पंहुच गई और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गई। घायल व्यक्ति के पास उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिला है जिसमें उसकी पहचान बांकी मोंगरा निवासी नंद कुमार यादव पिता घासी राम यादव के रूप में हुई है। आपको बता दें फोर लेन सड़क निर्माण के दौरान कई स्थानों पर मिट्टी की वजह से बेहद धूल उड़ रही है जिस वजह से इस मार्ग पर चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,इसके अलावा हम अक्सर देखते हैं की दुपहिया वाहन चालक बहुत ही कम हेलमेट का प्रयोग करते है ऐसे में वे जब भी दुर्घटना का शिकार होते है उन्हे सिर पर चोट लगती है जिससे उनके जान तक पर बन आती है,अगर हेलमेट का प्रयोग निश्चित रूप से किया जाए तो वे स्वयं को बड़ी दुर्घटना से बच सकते है।
New Maruti Suzuki Eeco तगड़े फीचर्स जबरदस्त माइलेज के साथ अमेजिंग लुक जाने पूरी डिटेल्स