हमारा समाज – हमारा अभिमान, सबका सम्मान कार्यक्रम के तहत गभेल व कुर्मी समाज के लोगों से राजस्व मंत्री ने की मुलाकात, निर्माण कार्य हेतु १० लाख की स्वीकृति…..
प्रेस विज्ञप्ति (आर के वर्मा)

कोरबा – हमारा समाज हमारा अभिमान कार्यक्रम के तहत प्रदेश के यशस्वी राजस्व मंत्री और कोरबा के लोकप्रिय विधायक जय सिंह अग्रवाल द्वारा जिले के प्रत्येक समाज का सम्मान किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिनांक १ अक्टूबर २०२३ को सम्माननीय श्री जय सिंह अग्रवाल जी मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा श्री सत्य कबीर गभेल कल्याण समिति जिला कोरबा एवं भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति संस्थान संचालित कुर्मी छतरी कल्याण समिति जिला कोरबा के समाज के लोगों से भेंट मुलाकात एवम मिलन समारोह के रूप में कार्यक्रम आयोजन किया गया। यह आयोजन मंत्री बंगला डी १ परिसर में अपराह्न 4:00 बजे आयोजित हुआ जिसमें उपरोक्त दोनों समाज के लगभग 300 से अधिक लोग शामिल हुए। उपरोक्त कार्यक्रम में अथिति के स्वागत उपरांत समाज के पदाधिकारी व सदस्य गणों एवं समाज के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा समाज के बारे में प्रकाश डालकर उद्बोधन के माध्यम से अपने अपने विचार प्रगट करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। राजस्व मंत्री द्वारा भी समाज के सभी जनों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया उन्होंने सभी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की वे सभी के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हुए है हर समाज का विकास हो उत्थान हो इसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा की इस समाज से उनका आत्मीय रिश्ता रहा है। जो आगे भी बना रहेगा। समाज की मांग पर राजस्व मंत्री ने गभेल समाज के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति दी। आपको बता दें इससे पूर्व वर्ष २०१९ – २० में भी माननीय मंत्री द्वारा बाल्कों रोड स्थित डेंगुरनाला के पास गभेल समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए १० लाख रुपए की राशि दी थी जिस वजह से आज जिले में गभेल समाज का भवन बनकर तैयार है। वर्ष २०१९ – २० में कुर्मी समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए मंत्री महोदय द्वारा १० लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी, यह भवन भी आज बनकर तैयार है। इसके अलावा कुर्मी समाज की जमीन जो लगभग 158 डिसमिल है उसे भी दिलाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही मंत्री महोदय द्वारा भविष्य में भी समाज के कल्याण के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। इस कार्यक्रम में सभी जनों के लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया गया साथ ही सभी जनों को श्रीफल व शाल भेंट कर सम्मान किया गया। समाज के आज की उपस्थिति को देखते हुए राज्य मंत्री द्वारा अत्यंत खुशी जाहिर की गई। उन्होंने पूरे समाज को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर सत्य कबीर गवेल समाज कल्याण समिति कोरबा के एवं कुर्मी छतरी कल्याण समिति के सम्मानित एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिसमें गभेल समाज के कोरबा जिला के आर के वर्मा, अध्यक्ष हजारी लाल गभेल पूर्व प्रांत अध्यक्ष समय लाल गबेल, मित्रेश वर्मा, दीपक कुमार वर्मा, एल्डरमैन श्रीमती गीता गभेल, पंचराम गभेल, किशोर कुमार वर्मा, प्रकाश गभेल, शिवकुमार वर्मा, एम एल पटेल, सीताराम कश्यप, प्रेमलाल वर्मा, श्रीमती शोभा चंद्रा, रामधन राजवाड़े, श्रीमती ज्योति गभेल, श्रीमती एगरीस गभेल, साक्षी वर्मा, श्रीमती लीना गवेल, जीवन लाल राजवाड़े, ओम प्रकाश राजवाड़े, शालिनी गभेल, राधिका गभेल, कौशल्या गभेल, श्याम सुंदर गभेल, पुष्पा राजवाड़े, कमला देवी, निलेश्वरी, चमेली बाई, सुहागिन देवी, मीना गभेल, उषा गभेल,शशि गभेल,भूरी गभेल, लकेश्वरी गभेल,महेंद्र गभेल, कबीर गभेल, नरोत्तम गभेल,गजेंद्र गभेल,जय प्रकाश गभेल,ओम गभेल, स्वयं गभेल इत्यादि समाज के प्रमुख एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे देंखे कार्यक्रम के दौरान की कुछ तस्वीरें…