दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा मां होती है फिर एक बार ये साबित हुवा, बच्चों की खातिर खुंखार कोबरा से लड़ पड़ी
दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा मां होती है फिर एक बार ये साबित हुवा, बच्चों की खातिर खुंखार कोबरा से लड़ पड़ी
दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा मां होती है फिर एक बार ये साबित हुवा, बच्चों की खातिर खुंखार कोबरा से लड़ पड़ी कुछ साल पहले साउथ सुपरस्टार यश की एक फिल्म रिलीज हुई थी, केजीएफ. उसका एक बेहद लोकप्रिय डायलॉग है, “इस दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा मां है!” ये सिर्फ डायलॉग नहीं है, हकीकत भी है क्योंकि मां चाहे इंसान की हो या फिर जानवर की, जब बात बच्चों की आती है तो वो मौत के आगे भी सीना ताने खड़ी हो जाती है. इस बात का ताजा सबूत एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है जिसमें एक मुर्गी अपने बच्चों की खातिर कोबरा जैसे बेहद जहरीले सांप (Cobra hen fight) से भी भिड़ जाती है और जान की बाजी लगा देती है.
यह भी पढ़े : Redmi 13C 5G First Sale 2023 में आप भी 10 हजार रूपये में ऐसे खरीद सकते हो सबसे भरोसेमंद फ़ोन
इंस्टाग्राम अकाउंट @rizal.rayan_ पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक मुर्गी, कोबरा सांप (Hen save kids from cobra snake) से लड़ते हुए नजर आ रही है. मुर्गी ऐसा मजबूरी में कर रही है क्योंकि उसे अपने बच्चों की जान बचानी है. कई लोगों को लगता है कि जानवरों में ममता का अभाव होता है, या फिर वो इंसानों की तरह अपने बच्चों से प्यार नहीं करते. पर जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तो आपको सच का पता लगेगा.
दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा मां होती है फिर एक बार ये साबित हुवा, बच्चों की खातिर खुंखार कोबरा से लड़ पड़ी
यह भी पढ़े : Samsung का ये धाकड़ 5G स्मार्टफोन मिल रहा है मिडिल क्लास बजट 10 हजार रूपये में
सांप-मुर्गी की भिड़ंत snake-chicken clash
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं एक मुर्गी दीवार के कोने पर बैठी है. दीवार पर बने छेद में से मुर्गी के बच्चे निकले दिख रहे हैं. उसके ठीक सामने एक कोबरा सांप है. पहले तो वो सांप से बचती है पर फिर जैसे ही सांप हमला करता है, तो मुर्गी एक बार में हमला कर देती है. वो चोंच से सांप को पकड़ती है और उसे उठा-उठाकर पटक देती है. सांप भी हमला करता है और मुर्गी भी उसमें घायल होती नजर आ रही है. पर ध्यान रखने वाली बात ये है कि उसे अपने से ज्यादा बच्चों की चिंता है.
दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा मां होती है फिर एक बार ये साबित हुवा, बच्चों की खातिर खुंखार कोबरा से लड़ पड़ी
View this post on Instagram
यह भी पढ़े : देश के नव युवाओ पहली पसंद बनी Bajaj Pulsar NS 250, अपने माइलेज और लुक से Yamaha छुड़ाये छक्के
वीडियो हो रहा है वायरल Video is going viral
इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- इस मां के बच्चों से भिड़ने की कोशिश कोई नहीं कर सकता. एक ने कहा कि ये मुर्गी कमाल की है. एक ने कहा कि ये मां का प्यार है. एक ने कहा कि क्या कैमरामैन सो रहा है, वो आखिर मुर्गी की मदद क्यों नहीं कर रहा है. एक ने कहा कि वीडियो बनाने वाले को इसकी हेल्प करनी चाहिए.