खेती-किसानी

खरबूजे के इस वैरायटी की खेती कर बने लाखों-करोड़ो के धनी, 1 महीने में होगी 60 हजार की कमाई, डबल मुनाफे का करना है सौदा, तो यहाँ जाने खेती की सही तरीका 

खरबूजे के इस वैरायटी की खेती कर बने लाखों-करोड़ो के धनी, 1 महीने में होगी 60 हजार की कमाई, डबल मुनाफे का करना है सौदा, तो यहाँ जाने खेती की सही तरीका .अगर जीवन में आपको कुछ अलग करना है, तो फिर लीक से हटकर अलग काम करना होगा. जिसके लिए हौसला और जुनून की जरूरत होती है. ऐसी ही कहानी है उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के एक किसान की जिसने मात्र एक बीघा खेत खरबूजा की खेती की. जिससे आज वह तगड़ा मुनाफा कमा रहा है.




यह भी पढ़े :-Solar Pump Subsidy Yojana 2024: किसानों के खेतों में लगेंगे सोलर पम्प सेट, सरकार के तरफ से किसानो को मिलेगी 60% की सब्सिड़ी, जानिए जानकारी 

खरबूजे के इस वैरायटी की खेती कर बने लाखों-करोड़ो के धनी, 1 महीने में होगी 60 हजार की कमाई, डबल मुनाफे का करना है सौदा, तो यहाँ जाने खेती की सही तरीका 

फर्रुखाबाद के बरना बुजुर्ग गांव के निवासी किसान नरेश कश्यप बचपन से ही खेती करते आ रहे हैं. एक समय ऐसा था जब वह पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन घर में गरीबी के कारण वह स्कूल नही जा सके. लेकिन मन में एक ऐसा जज्बा था कि कुछ भी करना पड़े. बस यह हालत बदलने चाहिए. ऐसे समय पर उनके पास एक बीघा भूमि थी उसी पर कम समय और न्यूनतम लागत में तैयार होने वाली फसलों को उगाना शुरू किया. धीरे धीरे बदलते समय के साथ वह जैविक खाद का प्रयोग करके फसलों को तैयार करने लगे. आज वह मात्र दो सौ रुपए का बीज खरीदकर उसी फसल से हजारों रुपए की कमाई कर रहे हैं.

छप्परफाड़ हो रही कमाई जाने 

स्थानीय स्तर पर खरबूजा की बिक्री इतनी अधिक हो रही है कि जिले के खरीददार खेत से फसल को खरीद लेते हैं. अब अन्य जिलों से भी डिमांड आ रही है. खरबूजा के फलों की बिक्री करने के साथ ही इसके बीजों का भी मेवा के रूप में प्रयोग होता है. जिससे उन्हें एक महीने में ही 60000 हजार रुपए की बंपर आमदनी हो रही है. उनका कहना है कि जरूरी नहीं कि अधिक भूमि ही हो. जितनी भी हो उसी में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

खरबूजे के इस वैरायटी की खेती कर बने लाखों-करोड़ो के धनी, 1 महीने में होगी 60 हजार की कमाई, डबल मुनाफे का करना है सौदा, तो यहाँ जाने खेती की सही तरीका 

एक साथ उगाते हैं कई सारे फसले 

किसान नरेश कश्यप ने बताया की उनको एक साथ कई फसलों को तैयार करने का तरीका कम भूमि होने के कारण आया. ऐसे समय पर वह लगातार नगदी वाली फसल उगा कर कमाई कर रहे हैं. खेत में प्रति पौधा एक मीटर की दूरी पर रोप देते हैं. जब पौधा बढ़ा हो जाता है तब बीच की भूमि पर समय से सिंचाई करते रहते है. इस समय वह खरबूजा की बिक्री कर रहे हैं. जब फसल खत्म हो जाती है, तो पौधों की जैविक खाद बनाकर प्रयोग करते हैं.

खरबूजा की खेती कैसे करे ?

लोकल 18 को नरेश कश्यप ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में खरबूजा की खेती जब से शुरू की है. तब से एक महीने में ही पचास से सत्तर हजार रुपए की कमाई हो रही है. उनके पास एक बीघा है उसी में नगदी वाली फसलों से वह कमाई कर लेते हैं. इस फसल से सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें रोग भी कम लगता है और उनके खेतों में उर्वरक शक्ति भी बढ़ती है. जमीन भी उपजाऊ बनी रहती है. वहीं फसल तैयार होने पर उसे बाजार ले जाने की भी कोई चिंता नहीं है, क्योंकि इस समय पर खेत में खरबूजा की फसल तैयार हुई है जिसकी बंपर डिमांड होने के चलते वह क्षेत्र में ही बिक्री कर देते हैं.

यह भी पढ़े :-Dhan No.1 Variety 2024: बिन पानी और खाद के कम खर्चे में आपका गोदाम भरने आ गई मार्केट में धान की ये Top 5 किस्में, खुशबू ऐसी-की जी ललचा, जाए जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *