खेती-किसानी

Dhan No.1 Variety 2024: बिन पानी और खाद के कम खर्चे में आपका गोदाम भरने आ गई मार्केट में धान की ये Top 5 किस्में, खुशबू ऐसी-की जी ललचा, जाए जाने

Dhan No.1 Variety 2024: बिन पानी और खाद के कम खर्चे में आपका गोदाम भरने आ गई मार्केट में धान की ये Top 5 किस्में, खुशबू ऐसी-की जी ललचा, जाए जाने। धान खरीफ सीजन की मुख्य फसल है. धान की खेती करने वाले ज्यादातर किसान इस उम्मीद में खेती करते हैं कि उन्हें अन्य फसलों के मुकाबले इससे बेहतर उत्पादन और अधिक मुनाफा मिलेगा. वहीं मई का अंतिम सप्ताह आते-आते कई राज्यों के किसान धान की बिजाई यानी नर्सरी लगना भी शुरू कर देते हैं. किसान ये भी चाहते हैं कि वे ऐसी किस्मों की खेती करें जिससे उनकी फसल जल्दी तैयार हो जाए और बढ़िया उत्पादन भी मिले.




ऐसे में अगर आप भी धान की खेती करना चाहते हैं तो हम 5 किस्मों के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेहतर हो सकती हैं. इन किस्मों की खेती कम खर्च में हो जाएगी. साथ ही अच्छा उत्पादन भी मिलेगा. इसके अलावा ये किस्में अपनी खुशबू के लिए काफी मशहूर हैं. आइए जानते हैं इन 5 किस्मों की खासियत.

यह भी पढ़े :-Triple Camera सेटअप और 6000mAh की धांसू बैटरी के साथ Indian बाजार में आया Samsung का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन Look के आगे iphone भी है चाय कम पानी

Dhan No.1 Variety 2024: बिन पानी और खाद के कम खर्चे में आपका गोदाम भरने आ गई मार्केट में धान की ये Top 5 किस्में, खुशबू ऐसी-की जी ललचा, जाए जाने

Musk variety- कस्तूरी किस्म-

कस्तूरी चावल की एक छोटे दाने वाली किस्म है, जो अपने मीठे स्वाद और सुगंध के लिए जानी जाती है. पारंपरिक बासमती के रूप में जाना जाने वाला लंबे दाने वाला चावल अपने नाजुक, पौष्टिक स्वाद और सुगंध के लिए बेशकीमती है. इसे पूरे देश में उगाया जाता है. ये किस्म 115 से 125 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है. इस किस्म की खासियत ये है कि ये ब्लाइट रोग के लिए प्रतिरोधी होता है. साथ ही इस किस्म की उपज क्षमता 30 से 40 प्रति हेक्टेयर है.

Sugandha variety- सुगंधा किस्म-

इस किस्म का चावल अपनी सुगंध के लिए जाना जाता है. यह चावल प्रमुख रूप से तीखे खाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसका सबसे अधिक उपयोग मसाला खिचड़ी में किया जाता है. वहीं इस किस्म की खेती सबसे अधिक बिहार में की जाती है. ये किस्म 140 से 150 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है. इस किस्म की खासियत ये है कि ये ब्लाइट रोग के लिए प्रतिरोधी होती है. साथ ही इस किस्म की उपज क्षमता 30 से 40 प्रति हेक्टेयर है.

Tarori Basmati variety- तरोरी बासमती किस्म-

यह किस्म अपने मीठे स्वाद और सुगंध के लिए जानी जाती है. इस किस्म के दाने लंबे और पतले होते हैं. वहीं इस किस्म की खेती सबसे अधिक हरियाणा में की जाती है. ये किस्म 135 से 140 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है. साथ ही इस किस्म की उपज क्षमता 30 से 40 प्रति हेक्टेयर है.

Basmati 385 variety- बासमती 385 किस्म-

इस किस्म का चावल अपने लंबे दाने और सुगंध के लिए जाना जाता है. इस किस्म की खेती सबसे अधिक पंजाब में की जाती है. ये किस्म 130 से 140 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है. साथ ही इस किस्म की उपज क्षमता 30 से 40 प्रति हेक्टेयर है.

Basmati 370 variety- बासमती 370 किस्म-

बासमती चावल की 370 किस्म की बदौलत आज भारत बासमती चावल का सबसे बड़ा निर्यातक है. यानी इस किस्म का सबसे अधिक निर्यात किया जाता है. इस किस्म की खेती सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में की जाती है. ये किस्म 130 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है. साथ ही इस किस्म की उपज क्षमता 22 से 25 प्रति हेक्टेयर है.

Dhan No.1 Variety 2024: बिन पानी और खाद के कम खर्चे में आपका गोदाम भरने आ गई मार्केट में धान की ये Top 5 किस्में, खुशबू ऐसी-की जी ललचा, जाए जाने

यह भी पढ़े :-Ration Card धारको की होंगी मौज ही मौज अब इस दिन मिलेगा Free राशन साथ ही और भी वस्तुओं का मिलेगा लाभ, जानिए जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *