Automobile

Kawasaki Ninja 400 पर मिलेगा बम्पर डिस्काउंट, अब होगा साधारण स्पोर्टी बाइक का पत्ता कट जाने बेहतरीन फीचर्स

Kawasaki Ninja 400 पर मिलेगा बम्पर डिस्काउंट, अब होगा साधारण स्पोर्टी बाइक का पत्ता कट जाने बेहतरीन फीचर्स अगर आप भी बाइक खरीदने का सपना देख रहे हो? तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है! भारत में कावासाकी नया साल, नया ऑफर लेकर आई है।कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है, लेकिन ये ऑफर पिछले दिसंबर में लॉन्च हुए थे और कंपनी ने इसे बढ़ाने का फैसला किया है।



Also read this:-108MP कैमरा और 7800mAh की धाकड़ बैटरी के साथ OnePlus ने लांच किया Nord 2T Pro 5G फ़ोन जानिए खास फीचर्स

ये डिस्काउंट वाउचर चार सिर्फ मॉडल्स पर मिल रहे हैं – Ninja 400, Vulcan S, Ninja 650 और Versys 650। ये वाउचर सीधे इन मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमतों पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, ये ऑफर सिर्फ 31 जनवरी, 2024 तक या MY23 स्टॉक खत्म होने तक ही मान्य है।

Kawasaki Ninja 400 पर डिस्काउंट 

Ninja 400 खरीदने पर सीधे 40,000 रुपए की बचत कर सकते है। वहीं, शानदार Vulcan S और स्पोर्टी Ninja 650 पर 60,000 रुपए और 30,000 रुपए तक की छूट पा सकते है।एडवेंचर के शौकीनों के लिए Versys 650 पर भी 20,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। ये सभी डिस्काउंट GST के साथ हैं।

Kawasaki Ninja 400 की कीमत 

अगर हम कीमतों की बात करें तो, Kawasaki Ninja 400 की कीमत फिलहाल 5.24 लाख रुपए है, जबकि Ninja 650 की कीमत 7.16 लाख रुपए है। उसी तरह से Vulcan S और Versys 650 की कीमतें 7.10 लाख रुपए और 7.77 लाख रुपए हैं।तो दोस्तों, अगर आप Kawasaki बाइक लेने का मन बना रहे हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. जल्दी करें और इन जबरदस्त डिस्काउंट्स का फायदा उठाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *