Entertainment

Jugaad Video: इस बन्दे ने किया ऐसा देसी जुगाड़ की पल्सर बाइक को बना दिया ट्रैक्टर, देखे वायरल वीडियो

इस बन्दे ने किया ऐसा देसी जुगाड़ की पल्सर बाइक को बना दिया ट्रैक्टर, देखे वायरल वीडियो

Jugaad Video: इस बन्दे ने किया ऐसा देसी जुगाड़ की पल्सर बाइक को बना दिया ट्रैक्टर, देखे वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा.




वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, इसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और जुगाड़ करने वाले की तारीफ भी करेंगे.

Jugaad Video: इस बन्दे ने किया ऐसा देसी जुगाड़ की पल्सर बाइक को बना दिया ट्रैक्टर, देखे वायरल वीडियो 

इस Dry Fruit को खाने से 70 की उम्र में भी चढ़ेगी ऐसे जवानी की आस-पड़ोस वाली अंटिया-भाभियाँ भी देख बोलेगी, क्या खाते हो की दिखते हो सिर्फ 30 के, जाने

एक्स पर @hussain_tarana नाम के अकाउंट से एक बाइक का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “पल्सर न्यू मॉडल”. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक को तेज़ स्पीड में दौड़ा रहा है. और आप देखते ही समझ जाएंगे कि ये कोई आम बाइक नहीं है, बल्कि एक धांसू जुगाड़ है. दरअसल, इस बाइक को कस्टमाइज किया गया है, जिसके बाद उसके आगे का हिस्सा तो पल्सर बाइक ही है, लेकिन बाइक के पीछे के हिस्से को निकालकर उसकी जगह ट्रैक्टर का टायर लगा दिया गया है.

यहाँ देखे वायरल वीडियो 

15 सेकेंड के इस वीडियो में दो अलग आकार के पहियों के साथ तेज रफ्तार में बाइक को दौड़ाना किसी टैलेंट से कम नहीं है. हालांकि, ऐसे कारनामे कई बार मुश्किल में भी डाल देते हैं. इस स्टंट को करने के दौरान शख्स ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है. इस वीडियो को अबतक करीब 8 हज़ार बार देखा जा चुका है. इस जुगाड़ वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Tarak Mehta Show के जेठालाल की रियल बीवी को देख फटी-की-फटी रह जाएगी आपकी आँखे बबिता जी क्या ऐश्वर्या रॉय भी फेल उनकी खूबसूरती के आगे, देखे वायरल तस्वीरें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *