Jio यूजर्स की बल्ले बल्ले, डेली डाटा खत्म होने पर भी चलेगा इंटरनेट
Jio ने अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए शानदार प्लान लाए हैं। अपने दो रिचार्ज प्लान में कंपनी अतिरिक्त डेटा देती है। अब जियो के दोनों रिचार्ज प्लान में 6 जीबी तक अतिरिक्त डेटा मिलता है। इन दोनों रिलायंस जियो रिचार्ज प्लानों में यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा भी मिलता है। अब अतिरिक्त डेटा मिलने पर यूजर्स डेली लिमिट खत्म होने पर भी इंटरनेट पर चल सकेंगे।
Reliance Jio के दो रिचार्ज प्लान में हर दिन 3GB अतिरिक्त डेटा है। जियो का रिचार्ज प्लान 219 रुपये से 399 रुपये तक है। इनमें 14 दिन और 28 दिन की वैलिडिटी है।
Jio का 219 रुपये का रिचार्ज प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी देता है। इस प्रीपेड रिचार्ज योजना में 44GB डेटा मिलता है, जो 42GB डेटा के अलावा 2GB अतिरिक्त डेटा देता है। इसमें प्रतिदिन 3 जीबी डेटा के साथ 100 फ्री SMS मिलेंगे। यह जियो प्रोग्राम अनलिमिटेड फोन कॉलिंग देता है। इसके अलावा, इस योजना से अनलिमिटेड 5G का भी लाभ मिलेगा। साथ ही, Jio Cloud, Jio Cinema और Jio TV का सब्सक्रिप्शन भी प्लान में शामिल होगा।
Jio का 399 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी देता है। इस प्रीपेड रिचार्ज योजना में 90GB डेटा मिलेगा, यानी 84GB डेटा के अलावा 6GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा। यह योजना भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 फ्री SMS और 3GB डेटा प्रति दिन देती है। Jio Cloud, Jio Cinema और Jio TV का सब्सक्रिप्शन भी इसमें मिलेगा।
Jio यूजर्स की बल्ले बल्ले, डेली डाटा खत्म होने पर भी चलेगा इंटरनेट
वहीं, BSNL ने अपने एक सस्ता रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है, जबकि Airtel ने अपने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत को अचानक बढ़ा दिया है।