टेक्नोलॉजी

Jio ने सारे यूजर्स की दूर कर दी सारी टेंशन, और लॉन्च किए 189 रुपये और 479 रुपये के दो नए सस्ते Plans, देखे यहाँ

Jio ने सारे यूजर्स की दूर कर दी सारी टेंशन, और लॉन्च किए 189 रुपये और 479 रुपये के दो नए सस्ते Plans, देखे यहाँ रिलायंस जियो ने इस महीने की 3 तारीख से अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने कीमतों में छोटा मोटा बदलाव नहीं बल्कि 25 फीसदी तक दाम बढ़ाए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी करने के साथ ही जियो ने लिस्ट से कुछ सस्ते और किफायती जैसे 149 रुपये और 179 रुपये के प्लान को हटाया भी है।



ऐसे में यूजर्स को सस्ते प्लान्स तलाशने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में अब जियो ने करोड़ों यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दे दी है।  जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों की टेंशन दूर करते हुए दो बेहद सस्ते और किफायती प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को कम पैसे में लंबी वैलिडिटी की सुविधा मिलेगी। जियो ने इन नए प्लान्स की कीमत 189 रुपये और 479 रुपये है। आइए आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Jio ने सारे यूजर्स की दूर कर दी सारी टेंशन, और लॉन्च किए 189 रुपये और 479 रुपये के दो नए सस्ते Plans, देखे यहाँ 

iPhone की नींदे उड़ाने आ गया मार्केट की शान में चार चाँद लगाने Sony का 5000mAh बैटरी और 512GB स्टोरेज वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन

Jio New Plans 2024: Jio का 189 रुपये का प्लान

आपको बता दें कि  जियो ने दोनों रिचार्ज प्लान्स को अपने वैल्यू सेक्शन में तहत लॉन्च किया है। अगर 189 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें कंपनी ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी देती है। आप 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें आपको पूरी वैलिडिटी के लिए 300 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान में आपको सिर्फ 2GB डेटा मिलता है। अपने सभी रेगुलर प्लान की तरह जियो इसमें ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन देती है।

Jio New Plans 2024: Jio का 479 रुपये वाला प्लान

जियो के अगर 479 रुपये वाले नए प्लान की बात करें तो यह प्लान लंबी वैलिडिटी वाले यूजर्स के लिए बेस्ट है। इसमें आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें भी आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। पूरी वैलिडिटी के लिए आपको 1000 SMS दिए जाते हैं। इसमें भी आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो इस प्लान में 84 दिनों के लिए 6GB डेटा ऑफर करता है।

Jio ने सारे यूजर्स की दूर कर दी सारी टेंशन, और लॉन्च किए 189 रुपये और 479 रुपये के दो नए सस्ते Plans, देखे यहाँ 

Redmi और Realme का खेल ख़त्म करने आ गया indian मार्केट में Oppo Reno 11 5G फ़ोन Series, 32MP सेल्फी कैमरा क्वालिटी के साथ 12GB RAM + 256GB ROM 

आपको बता दें कि जियो के ये दोनों नए प्लान्स उन यूजर्स के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन बन जाते हैं जिन्हें लंबी वैलिडिटी चाहिए। लेकिन अगर आपको  वैलिडिटी के साथ अधिक डेटा चाहिए तो यह आपके लिए नहीं हैं। इन दोनों ही रिचार्ज प्लान्स को लेने के लिए आपको My Jio ऐप से रिचार्ज करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *