बिजनेससरकारी योजना

जल्द अपडेट करा लें अपना पुराना Aadhar Card नहीं तो होगी बड़ी दिक्कत

जल्द अपडेट करा लें अपना पुराना Aadhar Card नहीं तो होगी बड़ी दिक्कत। जैसे की आप सभी जानते ही होंगे की अब Aadhar Card  हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है। बैंकिंग, एजुकेशन से लेकर सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने तक के लिए उसकी आवश्कता भी होती है। ऐसे में अगर आधार कार्ड में नाम या पते में कोई गलती हो तो आप को समस्या हो जाती है।




कब तक निशुल्क अपडेट होगा आधार

जानकारी के मुताबित अब ये सरकारी नियमों के अनुसार 10 वर्ष पुराने Aadhar Card की जानकारी को अपडेट भी करना बहुत ही जरूरी हो चूका है। अगर आप भी अपने 10 वर्ष पुराने Aadhar Card  को 14 मार्च तक नाम या पता अपडेट करते हो तो आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। खासतौर पर Aadhar Card में हर जानकारी (डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा) अपडेट करने के लिए 50 रुपये का शुल्क लगता है। अगर आप ऑफलाइन जाकर यह अपडेट करवाते हो UIDAI की ओर से ये फीस तय की जायगी।

इस दिन आएगा Mahtari Vandana Yojana की पहली क़िस्त का पैसा जाने

UIDAI ने पहले 14 दिसंबर 2023 तक मुफ्त में आधार अपडेट करने की सहूलियत दी थी। फिर इसे 14 मार्च 2024 तक कर दी है। ये उनके लिए बड़ी राहत जिनका Aadhar Card 10 वर्ष पहले बना था या फिर उन्होंने तब से इसे अपडेट नहीं होगा।

किनके लिए है फ्री अपडेट की सेवा

बता दे की अब फ्री Aadhar Card अपडेशन उन लोगों के लिए  जिनका Aadhar Card 10 वर्ष पहले बना हो और जिसमे कोई भी चेंज नहीं किया गया हो। ऐसे लोग नाम, पता, जन्म तिथि, फोटो या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को मुफ्त में अपडेट करा सकते है। कुछ चेंज घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। लेकिन, फोटो, आइरिस और फिंगरप्रिंट जैसी बायोमैट्रिक डिटेल्स को आधार सेवा केंद्र जाकर अपडेट कराना पड़ेगा।जल्द अपडेट करा लें अपना पुराना Aadhar Card नहीं तो होगी बड़ी दिक्कत।

ट्रिपल कैमरा क्वालिटी के साथ Iphone का मार्केट डाउन करने आ गया Motorola का 5g smartphone

Aadhar Card को कैसे करे अपडेट

UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।

‘Mera Aadhaar’ टैब पर क्लिक करना होगा।

Update Your Service के आप्सन भी चुनना होगा।

Update Address in your Aadhaar’ लिंक को खोलना होगा।

Login के बाद एड्रेस अपडेट का ऑप्शन भी दिया जायेगा।

नए एड्रेस की डिटेल भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

Submit पर क्लिक करें।

अगर फ्री सेवा आपके लिए नहीं हो तो फीस पेमेंट का ऑप्शन दिया जायेगा।

फीस पेमेंट के बाद सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) को जनरेट भी करना होगा।

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में लगायेगी चार चाँद Maruti Baleno की सस्ती सुन्दर और टिकाऊ कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *