AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaNationalTaza Khabarदेश

निरीक्षक रूपक शर्मा ने सम्हाला कुसमुंडा थाने का प्रभार,अपराध नियंत्रण के साथ जाम से आम लोगों को राहत दिलाना प्राथमिकता…

Pawanकोरबा – बीते शनिवार को निरीक्षक रूपक शर्मा ने कुसमुंडा थाने का प्रभार सम्हाला। इस अवसर पर कुसमुंडा क्षेत्र के पत्रकारों ने उनसे मुलाकात कर कुसमुंडा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए क्षेत्रवासियों के हित में साथ मिलकर काम करने की बात कही। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा की जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार क्षेत्र में नशा के अवैध कारोबार, खदान क्षेत्र में डीजल कोयला कबाड़ इत्यादि को चोरीयों, सड़क पर भारी वाहनों की वजह से लगने वाले जाम को नियंत्रित करना प्राथमिकता रहेगी। आम लोगों में पुलिस के प्रति मित्रता व सरलता का भाव वहीं अपराधियों के प्रति सख्ती बरतने की उन्होंने बात कही। कुसमुंडा थाने का चार्ज लेते ही उन्होंने एसईसीएल रोड सेल के अधिकारी व ट्रांसपोर्टरों से मुलाकात कर कुसमुंडा क्षेत्र में लगने वाले जाम से आम लोगों को राहत दिलाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की बात कही। इमली छापर चौक से थाना चौक पर भारी वाहनों की वजह से स्कूली बच्चों, काम में जाने वाले कामगारों व आम लोगों को अक्सर फसना पड़ता है, जिससे बचने के लिए स्थाई उपाय जरूरत पर भी जोर दिया। जिसके तहत आने वाले कुछ दिन में ऐसी व्यवस्था तैयार की जा रही है,जिसके तहत हल्के वाहनों के लिए एक सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग अलग से तैयार की जावेगी। सीमेंट के बड़े बड़े स्लैब सड़को पर रखें जाने का काम शुरू होगा, जिससे भारी वाहन हल्के वाहन के मार्ग में ना आ पाएं,वे हल्के वाहनों के मार्ग में आए बिना ही सीधे खदान में प्रवेश करेंगे। निरीक्षक रूपक शर्मा पदस्थापना के बाद फिलहाल अभी कुसमुंडा क्षेत्र की स्थिति और समस्याओं को समझ रहें है उसके बाद निराकरण की दिशा में काम करेंगे। निरीक्षक रूपक शर्मा इससे पूर्व दर्री तथा कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्थ रहते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में बेहतर नजर आएं हैं। कुसमुंडा क्षेत्र प्रमुख रूप से कोयला खदान क्षेत्र हैं यहां सादे कपड़ों में वर्चस्व की लड़ाई के साथ साथ अपराधों की बड़ी फेरिसत हैं,जिसके नियंत्रण के साथ-साथ जाम की बड़ी समस्या है, देखना होगा नए थाना प्रभारी आगे किस तरह से इन चुनौतियों ने निपटते हैं। कुसमुंडा टी आई रूपक शर्मा से मिलने वाले क्षेत्र के पत्रकारों में प्रमुख रूप से अमरीक सिंह रिंकू, नागेंद्र विश्वकर्मा, ओम गवेल, अभिषेक आदिले, गुरदीप सिंह, जितेंद्र साहू, कुलदीप मिरी, मनीष महंत, ओमकार यादव, नटवर लाल उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *