Innova और Scorpio का खेल ख़त्म करने आ रही है अपने लुक के साथ 7 सीटर Maruti Ertiga 2024, देगी शानदार 26kmpl का माइलेज
Innova और Scorpio का खेल ख़त्म करने आ रही है अपने लुक के साथ 7 सीटर Maruti Ertiga 2024, देगी शानदार 26kmpl का माइलेज मारुति अर्टिगा ऐसी 7-सीटर एमपीवी है, जो कम बजट में अच्छा स्पेस, कई काम के फीचर्स और बेहतर माइलेज ऑफर करती है. 8.64 लाख रुपये से शुरू होकर 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक की कीमत के बीच यह चार ट्रिम्स- LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है. यह 7 मोनोटोन कलर ऑप्शन में आती है, जिनमें पर्ल मेटैलिक ऑबर्न रेड, मेटैलिकमैग्मा ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, डिग्निटी ब्राउन, पर्ल मेटैलिक ऑक्सफोर्ड ब्लू और स्प्लेंडिड सिल्वर शामिल हैं.
Ertiga Engine Specifications अर्टिगा इंजन स्पेसिफिकेशन्स
अर्टिगा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 103PS पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है. अगर आप सीएनजी ऑप्शन चुनते हैं, तो अर्टिगा 88PS पावर और 121.5Nm टॉर्क जनरेट करेगी, इसके साथ ही सीएनजी पर 26.11 किमी/किलोग्राम का शानदार माइलेज ऑफर करेगी.
Also read this:-इस dry fruit को खाने से चढ़ेगी ऐसे जवानी की आस-पड़ोस वाली अंटिया भी देख बोलेगे क्या खाते हो की 70 उम्र में दिखते हो सिर्फ 35 के
Space and features in Ertiga अर्टिगा में स्पेस और फीचर्स
अर्टिगा की सीटिंग कैपेसिटी 7 लोगों की है. साथ ही, इसकी 209 लीटर की बूट स्पेस तीसरी लाइन फोल्ड करके 550 लीटर तक बढ़ जाती है, जिससे आपके सामान के लिए भी काफी जगह बन जाती है. फीचर्स के मामले में भी अर्टिगा पीछे नहीं है. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है. इसमें MID पर TBT नेविगेशन, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी हैं.
Innova और Scorpio का खेल ख़त्म करने आ रही है अपने लुक के साथ 7 सीटर Maruti Ertiga 2024, देगी शानदार 26kmpl का माइलेज
Also read this:-इस dry fruit को खाने से चढ़ेगी ऐसे जवानी की आस-पड़ोस वाली अंटिया भी देख बोलेगे क्या खाते हो की 70 उम्र में दिखते हो सिर्फ 35 के
Innova और Scorpio का खेल ख़त्म करने आ रही है अपने लुक के साथ 7 सीटर Maruti Ertiga 2024, देगी शानदार 26kmpl का माइलेज सेफ्टी के लिहाज से भी अर्टिगा में कई फीचर्स हैं, जैसे – 4 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट. बाजार में अर्टिगा की टक्कर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, किआ कैरेंस और महिंद्रा मराजो जैसी एमपीवी से रहती है. हालांकि, यह क्रिस्टा, कैरेंस और मराजो… तीनों ही अर्टिगा से महंगी हैं.