indian market में आ रही Bajaj की NS 250 कंटाप क्वीन धांकड़ लुक और सॉलिड बॉडी से KTM का किया पड़ला साफ
indian market में आ रही Bajaj की NS 250 कंटाप क्वीन धांकड़ लुक और सॉलिड बॉडी से KTM का किया पड़ला साफ. Bajaj कंपनी का भारतीय मार्केट में अलग ही रुत्बा है। ये कंपनी अपनी नॉर्मल बाइक्स से लेकर लग्जरी और स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के लिए भी काफी मशहूर है।
Bajaj की हर एक बाइक को लोग काफी पसंद करते हैं। इस बीच अब Bajaj ने अपनी धांकड़ लुक और सॉलिड मजबूती वाली लग्जरी बाइक Bajaj NS 250 को मार्केट में पेश कर दिया है, जो लॉन्च होते ही ग्राहकों के दिल पर राज करने लगी है। इस बाइक में आपको किलर लुक तो देखने को मिलता ही है। वहीं इसके साथ ही आपको इसमें कई दमदार फीचर्स और शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है, जो इसे और भी स्पेशल बनाता है। तो आइए जानते हैं Bajaj NS 250 के दमदार फीचर्स और कीमत के बारे में –
Also read this:-आ गया iPhone का बाप 200mp की AI कैमरा क्वालिटी और 67W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट लुक और एक्स्ट्रा फीचर्स के आगे टिक न पाए Oppo, Vivo और Oneplus
Bajaj NS 250 Bike sefty featurs
वहीं इसके अलावा भी आपको इस बाइक में फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस इंटरनेट कनेक्टिविटी, अलार्म, टाइमर घड़ी, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर और साइड स्टैंड जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Bajaj NS 250 Bike Price
बता दें कि इतने दमदार और धांसू फीचर्स और किलर लुक होने के बावजूद Bajaj NS 250 की शुरूआती कीमत कंपनी द्वारा महज 1.50 लाख रुपए ही रखी गई है।
Cool features of Bajaj NS 250 Bike
Bajaj NS 250 में आपको फीचर्स के तौर पर कई आधुनिक और दमदार सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं तो मिलती ही हैं।
Bajaj NS 250 Bike powerfull engine
इंजन के तौर पर Bajaj NS 250 में 249 सीसी के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 24.01 Bhp की पावर पर 25.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्यूअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
Bajaj NS 250 Bike mileage and top speed
Bajaj NS 250 आपको लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं इस बाइक में आपको 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी देखने को मिल जाती है।
Also read this:-Royal की Classic 350 Bobber माइलेज और इंजन में दिखाएगी Harley पर अपना जादू अपडेटेड फीचर्स और कंटाप लुक के साथ jawa का मार्केट खतम