Indian बाजार में पॉवरफुल Engine के साथ TVS Apache ने लॉन्च किये 2 पॉपुलर मॉडल लंबे माइलेज और कम कीमत के साथ लुक के आगे फेल Bajaj की Pulsar N150 भी
Indian बाजार में पॉवरफुल Engine के साथ TVS Apache ने लॉन्च किये 2 पॉपुलर मॉडल लंबे माइलेज और कम कीमत के साथ लुक के आगे फेल Bajaj की Pulsar N150 भी। भारतीय बाजार में पॉवरफुल बाइक कि डिमांड काफी ज्यादा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टु व्हीलर कंपनिया मार्केट में नई नई बाइक लाती रहती है। वही अब TVS मोटर इंडिया ने अपाचे का RTR 160 और RTR 160 4V ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप बाइक लवर्स हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइए जानते है-
Indian बाजार में पॉवरफुल Engine के साथ TVS Apache ने लॉन्च किये 2 पॉपुलर मॉडल लंबे माइलेज और कम कीमत के साथ लुक के आगे फेल Bajaj की Pulsar N150 भी
Apache RTR 160 और RTR 160 4V Bike की डिजाइन
TVS मोटर इंडिया की अपाचे RTR 160 और RTR 160 4V की दोनो बाइकों का डिजाइन ऑल ब्लैक कलर थीम पर बेस्ड है। इसमें हेडलाइट काउल, टैंक, साइड पैनल और एग्जॉस्ट शामिल है, यहां तक कि टैंक पर लगा टीवीएस का लोगो भी ब्लैक कलर में दिया गया है। दोनों बाइक्स के दूसरे ब्लैक कलर वाले मॉडल्स में दिए गए रेड और व्हाइट ग्राफिक्स की तरह इस नए ब्लैक एडिशन में बॉडी पर कोई ग्राफिक्स नहीं दिए गए हैं।
Apache RTR 160 और RTR 160 4V Bike मुकाबला
New TVS Bike Launch बता दें की, TVS अपाचे RTR 160 का मुकाबला बजाज पल्सर N150, हीरो एक्सट्रीम 160R, यामाहा FZ-S Fi V3.0 और होंडा SP160 जैसी बाइकों से है। वहीं, TVS अपाचे RTR 160 4V बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर, हीरो एक्सट्रीम 160ई 4V, यामाहा FZ-S Fi V4 और बजाज पल्सर N160 बाइक से है।
Apache RTR 160 और RTR 160 4V Bike का इंजन एवं परफॉर्मेंस
कलर के अलावा दोनों बाइकों के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीवीएस अपाचे RTR 160 4V में परफॉर्मेंस के लिए 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर, 4 वॉल्व एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। इसके साथ तीन राइडिंग मोड्स- अर्बन, रेन और स्पोर्ट मिलते हैं। इंजन अर्बन और रेन में मोड में 15.64 PS की पावर और 14.14 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।
Indian बाजार में पॉवरफुल Engine के साथ TVS Apache ने लॉन्च किये 2 पॉपुलर मॉडल लंबे माइलेज और कम कीमत के साथ लुक के आगे फेल Bajaj की Pulsar N150 भी
Apache RTR 160 और RTR 160 4V Bike टॉप स्पीड
वहीं, स्पोर्ट मोड में 17.55 PS की पावर और 14.73 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड अर्बन और रेन मोड में 103 kmph और स्पोर्ट मोड में 114 kmph है। वहीं, RTR 160 में 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर, 4 वॉल्व एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 16.04PS की पावर और 13.85Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ भी 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
Apache RTR 160 और RTR 160 4V Bike के फीचर्स सस्पेंशन
कंफर्ट राइडिंग के लिए दोनों बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क दिए गए हैं, जबकि RTR 160 के रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और RTR 160 4V में एडजस्टेबल एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए RTR 160 4V में दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
Indian बाजार में पॉवरफुल Engine के साथ TVS Apache ने लॉन्च किये 2 पॉपुलर मॉडल लंबे माइलेज और कम कीमत के साथ लुक के आगे फेल Bajaj की Pulsar N150 भी
जबकि RTR 160 के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो दोनों बाइकों में वॉइस असिस्टेंस के साथ कंपनी का स्मार्ट एक्सकनेक्ट फीचर दिया गया है। इसमें कई फंक्शनालिटीज जैस टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और क्रैश अलर्ट सिस्टम हैं।
Apache RTR 160 और RTR 160 4V Bike की कीमत
TVS मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे RTR 160 और अपाचे RTR 160 4V के ब्लैक एडिशन लॉन्च किए हैं। अपाचे RTR 160 की कीमत 1,20,420 रुपए और RTR 160 4V की कीमत 1,24,870 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
Also Read This:-Creta और Brezza को धूल चटाने Mahindra ने लांच किया नए Look में डिजिटल फीचर्स के साथ XUV300 न्यू मॉडल सिर्फ इतनी कीमत में