Chhattisgarh

INDIA नाम पर केजरीवाल ने भाजपा को जमकर कोसा..

जगदलपुर INN 24( रविन्द्र  दास )आम आदमी पार्टी की विशाल जनसभा शनिवार 16/8/23 को जगदलपुर के लालबाग ऐतिहासिक मैदान में हुई ..
हजारों की भीड़ मूसलाधार बारिश में लोग केजरीवाल को सुनने दूर-दूर से पहुंचे थे ,सभी ने केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सुना.. दोनों मु्ख्यमंत्री ने मूसलाधार बारिश में लोगों को अपने भाषण से बांधे रखा … भारी बारिश में कुर्सियों को अपने सिर पर रखकर इन दोनों नेताओं को सुना.
दिल्ली के मुख्यमंत्री आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने 28 पार्टियों द्वारा गठित इंडिया नाम पर भाजपा के आपत्ति को छाती ठोक कर चैलेंज किया कि.. . यदि इनमें दम है तो इसे बदलकर दिखाएं भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए जमकर हमला बोला और कहा कि कल तक मेक इन इंडिया  ड्रीम इंडिया क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया, वन इंडिया के नाम से बीजेपी प्रोग्राम चलाती थी.. अब जब हमने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा तो इन्हें इंडिया नाम से तकलीफ हो रही है।
इंडिया भारत हिंदुस्तान लोगों के दिल में बसती है..
अब जब हमने जब 28 पार्टियों का गठबंधन इंडिया नाम रखा है.. तो इनके पेट में दर्द हो रही है ये देश का नाम बदलने चले हैं कल हम भारत के नाम से गठबंधन कराएंगे तो क्या है भारत का नाम भी बदल देंगे ??
ये क्या देश इनकी पिताजी का है ,इनकी बपौती है,बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि इनमें में दम है तो नाम बदलकर दिखाएं..

वन नेशन वन इलेक्शन पर भी भाजपा की जमकर  खिंचाई की और कहा वन नेशन वन इलेक्शन की जगह वन नेशन वन एजुकेशन की दरकार है..और लोगों से अपील की वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *