मनियारी नदी का सीना चीर जारी है रेत का अवैध खनन, प्रशासन की सुस्ती से रेत तस्करों का हौंसला बुलंद
लोरमी: ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मात्रा में रेत अवैध उत्खनन किया जा रहा है। अवैध खनन करने वालों द्वारा शासन व खनिज विभाग को करोड़ों की रायल्टी का चूना लगाया जा रहा है। लोरमी मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम उरईकछार व घानाघाट से रोज सुबह ट्रैक्टर की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं
Also Read:- 23 जनवरी को लॉन्च हो रहा Realme Note 50 सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज
रेत की तस्करी लगातार है जारी
ग्राम उरई कछार से तड़के सुबह रेत से भरे ट्रैक्टर की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं रात से ही बाहरी ट्रैक्टर का आना शुरू हो जाता है रातभर चल रहे वाहनों के आवाजाही से सड़क की हालत खस्ता हो चुकी हैं घानाघाट और उरईकछार ग्रामों से सटी मनियारी नदी से रेत तस्करी कर लोरमी के आसपास के क्षेत्रों में दोगुने दाम में रेत खपाया जा रहा है वही खनिज विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है प्रशासन के सुस्त रवैया से रेत तस्करो के हौंसले बुलंद हैं
मनियारी नदी का सीना चीर जारी है रेत का अवैध खनन, प्रशासन की सुस्ती से रेत तस्करों का हौंसला बुलंद
वन विभाग के कार्यवाही के बाद भी जारी है रेत तस्करी
हाल ही में वन अधिकृत भूमि से अवैध खनन कर डंप 60 ट्रीप रेत को वन विभाग द्वारा जब्त कर कार्यवाही की गई थी उसके बाद भी रेत तस्करों के द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन लगातार जारी है
अवैध रेत खनन में शामिल है जनप्रतिनिधिआपको बता दें हो रहे रेत के अवैध खनन का दौर लगातार जारी है वही जानकारी मिली ग्राम पंचायत उरईकछार के जनप्रतिनिधि समेत अन्य भी रेत तस्करी में शामिल हैं गांव के कुछ लोगों के द्वारा ही 300 रुपए प्रति ट्रीप की दर से रेत बेची जा रही हैं
तस्करों ने रेत निकालने के लिए लगाया देसी जुगाडनदी में पानी भरे होने की वजह से रेत तस्करों ने इसका भी जुगाड लगा लिया है नदी से रेत निकालने के लिए टीने के ड्रम के आधे हिस्से को काटकर रेत निकालने का देसी जुगाड बना लिया हैं
लगातार हो रहे रेत तस्करी में कब लगेगा अंकुश यह देखने वाली बात होगी?
Also Read:- Xiaomi 14 Ultra आ रहा है Oneplus की बोलती बंद करने इसके कैमरा क्वालिटी के आगे फेल है DSLR