Xiaomi 14 Ultra आ रहा है Oneplus की बोलती बंद करने इसके कैमरा क्वालिटी के आगे फेल है DSLR
Xiaomi 14 Ultra आ रहा है Oneplus की बोलती बंद करने इसके कैमरा क्वालिटी के आगे फेल है DSLR .भारत में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra को आने वाले समय में लॉन्च कर सकती है. इस बात की जानकारी एक रेगुलेटरी बॉडी वेबसाइट से सामने आई है. दरअसल, BIS वेबसाइट पर कंपनी का ये मॉडल लिस्ट हो चुका है जो इंडियन लॉन्च की तरह इशारा करता है. यदि ये फोन भारत में लॉन्च होता है तो ये IQOO 12, वनप्लस 12 और हाल ही में लॉन्च हुए Vivo X100 Pro को कड़ी टक्कर देगा. आइये जानते है इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में।
Xiaomi 14 Ultra smartphone features
शाओमी ने पिछले साल क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ 14 सीरीज को लॉन्च किया था. नया मॉडल इस फ्लैगशिप सीरीज का टॉप मॉडल कहलाया जाएगा. BIS की वेबसाइट पर शाओमी 14 अल्ट्रा को 24030PN60G मॉडल नंबर से लिस्ट किया गया है. BIS की वेबसाइट पर फोन के लिस्ट होने का मतलब है कि स्मार्टफोन ने भारत में लॉन्च होने के लिए जरूरी रिक्वायरमेंट्स को पूरा कर लिया है. इस स्मार्टफोन को पहले ही ECC और IMEI सर्टिफिकेशन मिल चुका है जो फोन के ग्लोबल लॉन्च की तरफ इशारा करते हैं.
Specifications of the upcoming smartphone Xiaomi 14 Ultra
शाओमी का नया स्मार्टफोन शाओमी 14 अल्ट्रा (Xiaomi 14 Ultra) भारत में 13 अल्ट्रा का सक्सेसर होगा जिसे कंपनी ने पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था. कुछ समय पहले एक्स पर 14 अल्ट्रा का Geekbench स्कोर शेयर किया गया था जिसमें फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 2,267 पॉइंट और मल्टी कोर टेस्ट में 6,850 पॉइंट दिए गए थे. लीक्स की माने तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP के 4 कैमरा हो सकते हैं और मेन लेंस Sony LYT 900 हो सकता है.
Xiaomi 14 Ultra phone will get a bigger camera module
लीक्स की माने तो फोन में एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा और ये अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा के साथ आएगा. साथ ही इसमें सैटेलाइट कम्यूनिकेशन और बेहतर बायोमेट्रिक के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है. शाओमी के इस फोन में आपको क्वॉलकॉम की लेटेस्ट चिप मिल सकती है. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है. इसमें बदलाव संभव है.
यह भी पढ़ें:-90KM की रेंज के साथ आ गयी Bajaj को टक्कर देने मात्र 32,000 में Sprint M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए फीचर्स और लुक