Chhattisgarh
कोरबा एसपी पहुंचे कुसमुंडा थाना, सड़क जाम, खदान में आंदोलन, नशे पर लगाम,यातायात सुरक्षा इत्यादि मुद्दो पर मीडिया से की विस्तृत चर्चा…. देखें वीडियो….
ओम गवेल - 930019410
कोरबा एसपी पहुंचे कुसमुंडा थाना, सड़क जाम, खदान में आंदोलन, नशे पर लगाम,यातायात सुरक्षा इत्यादि मुद्दो पर मीडिया से की विस्तृत चर्चा…. देखें वीडियो…
कोरबा – जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने इस बुधवार को कुसमुंडा थाने का निरीक्षण किया,उन्होंने थाना क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा। इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया साथ ही थाना पहुंचे फरियादियों की शिकायत को मौके पर ही सुनकर उनका तत्काल निपटान भी किया। इस अवसर पर आई एन एन 24 न्यूज के कोरबा ब्यूरो ओम गवेल ने उनसे खास बातचीत की देखे वीडियो…..
Also Read:- 850mAh की लाजवाब बैटरी और आकर्षक लुक के साथ-साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे मात्र 1,000 रुपये में