Hyundai Creta का न्यू लुक देख आप भी बोलेगे ये तो Mini Fortuner है, मिलेगा गजब का माइलेज और स्मार्ट फीचर्स
Hyundai Creta का न्यू लुक देख आप भी बोलेगे ये तो Mini Fortuner है, मिलेगा गजब का माइलेज और स्मार्ट फीचर्स बीते दिनों ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जरिये 2024 मॉडल क्रेटा के इंटीरियर और फीचर्स को दुनिया के सामने पेश किया गया और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के जरिये नई क्रेटा के फ्रंट और रियर लुक के साथ ही डिजाइन को भी पूरी तरह रिवील कर दिया गया है।
नई हुंडई क्रेटा इस साल की सबसे खास कार लॉन्च में से एक है और यह अगले हफ्ते आ रही है। इससे पहले कंपनी एक-एक करके नई क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर, एक्सटीरियर और फीचर्स से पर्दा उठा रही है।
नए डिजाइन के अलॉय व्हील
इसमें नई फ्रंट फेसिया, ज्यादा ऊंचा फ्रंट एरिया, क्रोम और ब्रश्ड अल्यूमिनियम ट्रीटमेंट, पियानो ब्लैक फिनिश, ऑल एलईडी लाइट्स, चारों कॉर्नर में एल शेप वाले डीआरएल, फ्रंट में ग्रिल के ऊपर एलईडी लाइटिंग बार, नया रियर बंपर, एलईडी टेल लाइट्स और लाइटिंग बार, नई टेलगेट डिजाइन और नए डिजाइन के अलॉय व्हील हैं।
यह भी पढ़े : Maruti Suzuki New WagonR आ रही है बवाल अवतार में, TATA Punch और Creta की होगी बोलती बंद
डैशबोर्ड डिजाइन व ड्राइवर डिस्प्ले
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नया डैशबोर्ड डिजाइन, सराउंड व्यू मॉनिटर, वॉयस एनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर ड्राइविंग सीट, वेंटिलेटेड सीट्स, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इतना ही बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बिल्ट-इन-नैविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम समेत कई और खूबियां मिलेंगी।
यह भी पढ़े : Yamaha Aerox 155 स्कूटर अपने लुक से लोगो को पागल करने आ गया जानिये इसके फिचर्स और माइलेज के बारे में
इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल electronic stability control
नई क्रेटा के सभी वेरिएंट में कम से कम 6 एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और सभी पहियों में डिस्क ब्रेक मिल जाएंगे। इसमें लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के आपको काफी सारे नए फीचर्स मिल जाते हैं, जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन असिस्ट समेत कई और खूबियां हैं। नई क्रेटा में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 36 स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।
स्पीड मैनुअल व टर्बो डीजल इंजन
नई क्रेटा में 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन, 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 3 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिनमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ ही 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 116 पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग भी शुरू है और आप भी 25 हजार रुपये टोकन अमाउंट पर इस एसयूवी को बुक करा सकते हैं। आगामी 20 जनवरी को इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा। माना जा रहा है कि 12 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर नई क्रेटा को लॉन्च किया जा सकता है।