Automobile
Trending

Honor Magic Vs:Honor मार्केट में लॉन्च करने वाला है मोड़ने वाला शानदार फोन,कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Honor Magic Vs Launch Price: स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने पिछले साल नवंबर महीने अपने फोल्डेबल फोन Honor Magic Vs को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने MWC 2023 में फोन को विश्व स्तर पर पेश करने की घोषणा की थी। अब, ब्रांड ने अपने इस मुड़ने वाले फोन को आधिकारिक तौर पर यूके में लॉन्च किया है। हम यहां इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के खासियतों पर नजर डालेंगे।

Honor Magic Vs के स्पेसिफिकेशन

इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.45-इंच का बाहरी OLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिजॉल्यूशन 2,560 x 1,080 पिक्सेल है, जो बेहतर वीडियो अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा, 2272 x 1984 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के के साथ, 7.9 इंच की इनर OLED स्क्रीन दी गई है। दोनों स्क्रीन 10-बिट कलर डेप्थ और 100 पर्सेंट DCI-P3 कलर गैमट प्रदान करते हैं।

हुड के तहत, Honor Magic Vs स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा और बैटरी
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 54MP Sony IMX800 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x टेलीफोटो शूटर के साथ 8MP यूनिट है। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा भी है।

Honor Magic Vs में 66W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस एंड्रॉइड 12 पर आधारित मैजिक ओएस 7.0 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए ऑनर के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में सारे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।

Honor Magic Vs: क्या है कीमत?

कंपनी ने इस फोन को £1,199 (लगभग 1,44,106 रुपये) में पेश किया है। हालांकि, ब्रांड इसकी भारतीय वेरिएंट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, संभावना है कि फोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकता है।

Also Read:Janjgir Champa news: ओवरब्रिज में दोस्तों के साथ सुकून के पल बिता रहा था 10वीं का छात्र, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button