Government Job 2024: बैंक समेत कई संस्थानों में सरकारी नौकरी करने का मौका, अलग-अलग पदों पर भर्ती चल रही है
Government Job 2024: बैंक समेत कई संस्थानों में सरकारी नौकरी करने का मौका, अलग-अलग पदों पर भर्ती चल रही है सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की हो सकती है. दरअसल, इस दिनों कई संस्थानों में रिक्तियों को भरने के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. इन अलग- अलग भर्तियों के लिए आप योग्यता के मुताबिक अप्लाई कर सकते हैं. सभी वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट से लेकर योग्यता और एज लिमिट सब अलग है. यहां हम आपको इनसे जुड़ी जरूरी जानकारी शॉर्ट में दे रहे हैं, जिससे आपको पता रहे कि कहां-कहां वैकेंसी हैं.
Government Job 2024: बैंक समेत कई संस्थानों में सरकारी नौकरी करने का मौका, अलग-अलग पदों पर भर्ती चल रही है
Read Also: Free Kichan Set Yojana 2024: राज्य सरकार द्वारा मिल रहा है महिलाओं को फ्री किचन सेट, ऐसे करें आवेदन
IIT Allahabad Recruitment 2024
HLL Life Care Ltd Recruitment 2024
Central Silk Board Vacancy 2024
सेंट्रल सिल्क बोर्ड ने साइंटिस्ट बी के 122 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2024 है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए csb.gov.in पर जाएं. इस वैकेंसी के लिए साइंस या एग्रीकल्चर में पोस्ट ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट 35 साल है. चयन इंटरव्यू और डीवी राउंड के जरिए होगा.
Apex Bank Recruitment 2024
एमपी एपेक्स बैंक की इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट apexbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आखिरी तारीख 5 सितंबर 2024 है. चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डीवी और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. कुल 197 पदों के लिए संबंधित फील्ड में 35 साल तक के बैचलर और मास्टर डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं. सैलरी 1 से 1.43 लाख रुपये महीना है.
Government Job 2024: बैंक समेत कई संस्थानों में सरकारी नौकरी करने का मौका, अलग-अलग पदों पर भर्ती चल रही है
Read Also: Aadhaar Card Update: अब आधार कार्ड बनने में लगेंगे 6 महीने, अगर नहीं किए ये काम तो हो जाएगी परेशानी
Indian Overseas Bank Recruitment 2024
Government Job 2024: बैंक समेत कई संस्थानों में सरकारी नौकरी करने का मौका, अलग-अलग पदों पर भर्ती चल रही हैयहां अप्रेंटिस के 550 पदों पर भर्तियां होनी हैं. आवेदन की लास्ट डेट 10 सितंबर 2024 है. आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iob.in पर जाना होगा. 20 से 28 साल तक ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.