
कुसमुंडा/ अर्जुन मुखर्जी – एसई सीएल मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कुसमुंडा क्षेत्र भी समाज और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता लाने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते गुरुवार की सुबह महाप्रबंधक कार्यालय में ३५० की संख्या में अधिकारी व कर्मचारी सफेद टी-शर्ट पहनकर (VAW) की पट्टी लगाकर वाकथान रैली निकाली गई। कर्मचारियों के द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी अनेकों स्लोगन की बैनर पकड़कर और भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाते हुए वॉक किया गया । यह वाक इंदिरा स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ। रैली की अगवाई क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय मिश्रा के द्वारा की गई। इस त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता माह के अवसर पर और किस-किस प्रकार की आयोजन होगी पूछे जाने पर महाप्रबंधक श्री मिश्रा के द्वारा कहा गया कि देश में बढ़ते भ्रष्टाचार को मिटाने में हम सबको संकल्पित और लामबद्ध होना पड़ेगा और अपने आसपास में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर लड़नी होगी। श्री मिश्रा ने आश्वस्त किया कि कुसमुंडा क्षेत्र के किसी भी कर्मचारी अधिकारी के द्वारा किसी आमजन को करप्शन (लेन देन) या अवैध मांग की जाती है तो उसकी शिकायत निसंकोच दर्ज करनी होगी जिस पर उनके द्वारा तत्काल उचित कार्यवाही की जाएगी साथ ही शिकायतकर्ता का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।महाप्रबंधक ने कहा की इन तीन महीनो में नुक्कड़ नाटक, रैली,लेखन प्रतियोगिता इत्यादि जैसे आयोजन किए जा रहे है।