Chhattisgarh
मातृ शक्ति की विजय का ऐतिहासिक पल – किरण देव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृशक्ति के राजनैतिक प्रतिनिधित्व का मार्ग प्रशस्त किया
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)नारी शक्ति वंदन अधिनियम के संसद मे पास होने पर पूर्व महापौर किरण देव ने खुशी जाहिर करते हुए इसे ऐतिहासिक पल करार दिया है । श्री देव ने कहा कि संसद मे 27 साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की सरकार ने अंततः मातृ शक्ति के राजनैतिक प्रतिनिधित्व का मार्ग प्रशस्त किया।किरण देव ने कहा कि नयी संसद मे शक्ति आराथना के नये अध्याय की शुरुआत भारत के भावी समय के लिए सुखद संकेत है। देश की आधी आबादी के संसद एवं विधानसभा मे प्रतिनिधित्व का अधिकार देश के राजनैतिक परिदृश्य के लिए अविस्मरणीय , स्वर्णिम पल होगा। देश के अमृतकाल में यह परिवर्तन सकारात्मक संदेश देता है । श्री देव ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के तहत अपनाई गयी प्रक्रिया के पश्चात महिला प्रतिनिधित्व का ठोस आधार संसद ने तैयार कर दिया है।उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मांग की है कि केंद्र से बिल प्राप्त होने के पश्चात अविलंब विधानसभा सत्र आहूत कर बिल का अनुमोदन कराने की पहल करें।