गाय-भैंस की गर्मी में अच्छी सेहत और दूध की क्षमता बढ़ाने के लिए पशुओं को खिलाये नंबर 1 मकचरी चारा, जानिए जानकारी
गाय-भैंस की गर्मी में अच्छी सेहत और दूध की क्षमता बढ़ाने के लिए पशुओं को खिलाये नंबर 1 मकचरी चारा, जानिए जानकारी। भारत में किसान बड़े स्तर पर पशुपालन करते हैं. देश में करोड़ों लोगों के घर का खर्च पशुपालन से चल रहा है. वहीं, लाखों लोग ऐसे भी हैं, जो दूध, दही, घी और मक्खन बेचकर महीने में अच्छी कमाई कर रहे हैं. लेकिन कभी-कभी इन लोगों को पशुपालन में उतना अधिक मुनाफा नहीं होता है, क्योंकि गाय-भैंस पौष्टिक आहार न मिलने की वजह से कम दूध देने लगती हैं. ऐसे में किसान को आर्थिक नुकसान होता है. लेकिन किसानों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे नीचे बताए गए तरीकों को अपना कर दूध का उत्पादन बढ़ा सकते हैं.
पशु एक्सपर्ट की माने तो इंसान की तरह गाय-भैंस को भी पौष्टिक और संतुलित आहार की जरूरत होती है. अगर उन्हें पोषण से युक्त आहार नहीं मिलता है, तो वे दूध देना कम कर देती हैं. साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. इसलिए किसानों को अपने पशुओं को हरा चारा खिलाना चाहिए. ऐसे मकचरी दुधारू पशुओं के लिए बहुत ही शानदार चारा है. इसकी विशेषता है कि इसमें एक ही कल्ले से अनेक कल्ले पफूटते हैं, जिससे एक छोटा समूह बन जाता है. इससे हरे चारे की बंपर पैदावार होती है.
गाय-भैंस की गर्मी में अच्छी सेहत और दूध की क्षमता बढ़ाने के लिए पशुओं को खिलाये नंबर 1 मकचरी चारा, जानिए जानकारी
यह भी पढ़ें:-BSF Commandant Bharti 2024: बीएसएफ में असिस्टेंट और डिप्टी कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की जानकारी
जानिए ऐसे करें बीज की बुवाई
अगर किसान मकचरी की खेती करना चाहते हैं, तो प्रति हेक्टेयर 40 किलोग्राम बीज की बुवाई करनी पड़ेगी. खास बात यह है कि इसकी बुवाई करने की विधि भी मक्के के समान ही है. यदि उर्वरक की बात करें तो 100 किलो नाइट्रोजन, 40 किलो फास्फोरस और 40 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से खेत में छिड़काव करें. खास बात यह है कि फसल बुआई के 2 से 3 माह बाद चारा कटाई के योग्य हो जाता है. एमपी. चरी की भांति इसकी भी दो से तीन कटाइयां की जा सकती हैं. इसकी उपज 600-800 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है.
भैंस को क्या खिलाये और कब खिलाये
हरे चारे की आवश्यकता पशु के शरीर भार, नस्ल और प्रकार पर निर्भर करती है. गाय का हरा चरा आप रोज 25 किलो दे सकते हैं. लेकिन सूखा चारा 8 किलो प्रतिदिन देना चाहिए. इसी तरह एक भैंस को रोज 30 किलो हरे चारे की जरूरत होती है, लेकिन वह सूखा चारा 10 किलो तक ही खा पाती है. अगर आप पशुपालन से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो अपने दुधारू पशुओं को हमेशा हरा चारा खिलाएं. उसमें भी मकचरी हो तो और अच्छी बात है