AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar
CG News : बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपाचारी बालक फरार, नगर सैनिक और अटेंडेंट पर किया हमला, तलाश में पुलिस
Mahasamund: महासमुंद में बाल संप्रेक्षण गृह बरोंडाबाजार से चार अपाचारी बालक फरार हो गए। अपचारी बालकों ने ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक और अटेंडेंट को पत्थर से मारकर घायल कर दिया और गेट की चाबी लेकर चारों फरार हो गए। दोनों घायलों को रायपुर रेफर कर दिया गया है।
चारों अपाचारी बालकों में 02 चोरी, 01 रेप और 01 गांजा तस्करी मामले में शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह लाये गये थे। इनमें 02 गरियाबंद, 01 बलौदाबाजार और 01 सरायपाली का निवासी है।
CG News : बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपाचारी बालक फरार, नगर सैनिक और अटेंडेंट पर किया हमला, तलाश में पुलिस
बाल संप्रेक्षण अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस चारों अपचारी बालकों की तलाश में जुटी है। इसके पहले भी कई बार अपाचारी बालक फरार हो चुके हैं। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद।