गिफ्ट दुकान में बीती रात लगी आग, लाखों का माल हुआ स्वाहा, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
Jagdalpur News : कोंडागाँव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के विश्रामपुरी चौक में स्थित एक गिफ्ट दुकान में बीती रात आग लगने के चलते लाखों का माल जल गया, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम के साथ ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुँच आग को बुझाने में जुट गई, जहाँ घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह से जल चुका था।
मामले की जानकारी देते हुए केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि विश्रामपुरी चौक में बने काम्प्लेक्स में नाग गिफ्ट कार्नर दुकान संचालित किया जाता था, रोजाना की तरह दुकान संचालक अपनी दुकान को बंद करने के बाद अपने घर चला गया, जहाँ बीती रात करीब 1 बजे के लगभग लोगों ने उसके दुकान में आग लगने की बात बताई, जहाँ दुकान संचालक मौके पर पहुँचे, वही इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम के साथ ही फायर बिग्रेड की टीम भी आ पहुँची, जहाँ घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह से जल चुका था।
गिफ्ट दुकान में बीती रात लगी आग, लाखों का माल हुआ स्वाहा, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
वहीं आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगा है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वही दुकान में रखे सामानों के जलने के कारण लाखो के नुकसान के साथ ही 12 से 15 लाख का सामान जलने की बात कही जा रही है।