CG News : तलाकशुदा महिला से लड़ाया इश्क, जब वादा निभाने की बारी आई तो अन्य लड़की से किया शादी, युवक गिरफ्तार

जशपुर : जिले से एक दर्दनाक और शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक तलाकशुदा महिला के साथ शादी का झांसा देकर आरोपी ने दुष्कर्म की घृणित वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने फरसाबहार थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनूप एक्का को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Chhattisgarh के इस जिले में उतरा CM Sai का हेलीकॉप्टर, खुशी से खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे…
जानकारी के अनुसार पीड़िता तलाकशुदा महिला है और अपने पांच बच्चों के साथ रहती है। वर्ष 2021 में आरोपी अनूप एक्का ने शादी का वादा किया लेकिन शादी से मना करने के बावजूद उसके घर में जाकर उससे जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने सिंदूर भरकर सामाजिक रीति-रिवाज से शादी करने का झांसा भी दिया लेकिन कुछ समय बाद शादी को टालते रहा।
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने जारी किए 10वीं-12वीं के नतीजे
हैरानी की बात यह है कि अनूप ने छुपकर किसी और लड़की से शादी कर ली। जब पीड़िता को इस बात का पता चला और उसने आरोपी से सवाल किया तो उसने संबंध खत्म करने से साफ मना कर दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 450, 376 और 376(2)(n) के तहत मामला दर्ज कर अनूप को गिरफ्तार किया।