AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza Khabar

Farmers Protest Updates : किसानों के आंदोलन का आज 5वां दिन, कल होगी सरकार से वार्ता

किसानों के आंदोलन का आज पांचवां दिन है। दिल्ली कूच नहीं करने के किसानों के आश्वासन के बावजूद शंभू बॉर्डर पर हंगामा जाारी है। हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर उपद्रवी किसानों के हंगामे का वीडियो जारी करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस को उकसाने का आरोप लगाया है तो किसान नेताओं ने पलटवार करते हुए हरियाणा पुलिस और राज्यकर्मियों पर युवाओं को भड़काने का आरोप लगाया है। इस बीच शुक्रवार देर रात भी शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक देखा गया। बॉर्डर पर हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस को टीयर गैस चलानी पड़ी।

किसान आंदोलन का सब्जियों की कीमत पर असर नहीं

ग़ाज़ीपुर थोक बाज़ार के एक सब्जी विक्रेता का कहना है, “सब्जियों से लदे ट्रक अब तक बिना किसी रुकावट के समय पर दिल्ली पहुंच रहे हैं। सब्जियों की कीमतों पर अब तक कोई असर नहीं पड़ा है।”

टिकरी बॉर्डर पर मल्टी लेयर्स बैरिकेडिंग

टिकरी बॉर्डर पर मल्टी लेयर्स बैरिकेडिंग के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है । किसानों के दिल्ली में आने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल की हुई है।

Farmers Protest Updates : किसानों के आंदोलन का आज 5वां दिन, कल होगी सरकार से वार्ता

सिंधु बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रविवार को किसानों और सरकार के बीच एक बार फिर बड़ी बैठक होनी है इस बैठक को ध्यान में रखते हुए अभी भी दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। कई लेयर की बैरिकेडिंग रैपिड एक्शन फोर्स के जवान पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस के जवान, कई जिलों के डीसीपी, 20 से ज्यादा एसीपी और वज्र वाहनों की तैनाती की है ताकि अगर रविवार को वार्ता विफल रहे और किसान दिल्ली की तरफ कूच करें तो वह दिल्ली में प्रवेश न कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *