Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG News : रायपुर जेल में बंद आरोपी के परिजनों का दावा, बेटे के जान को खतरा बताया

Raipur : राजधानी के सेंट्रल जेल में एक बंदी से मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार एनडीपीएस के आरोप में सजा काट रहे आरोपी के साथ जेल के प्रहरी ने मारपीट की है। जेल में एनडीपीएस मामले में बंदी पियूष पांडे से मारपीट की गई है। बंदी के पिता पुरुषोत्तम पांडे ने बताया कि उनका बेटा पिछले 18 माह से रायपुर की जेल में बंद है।

शुक्रवार को उसका जन्मदिन था। उसकी मां उससे मिलने गई थी। इस दौरान 10 मिनट ज्यादा मिल लिया तो जेल में तैनात प्रहरियों ने उनसे 10 हजार रुपए की मांग की। जब पैसा उन्हें नहीं मिला तो जेल प्रहरी बंदी को मारने लगे।

CG News : रायपुर जेल में बंद आरोपी के परिजनों का दावा, बेटे के जान को खतरा बताया

बंदी पियूष पांडे के पिता पुरुषोत्तम पांडे ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को पैसा नहीं देने के लिए टार्चर किया गया है। मारपीट करके उसका पैर तोड़ दिया गया है। और उसके घुटना भी टूट गया है। जेल प्रशासन ने जब जानकारी मांगी जा रही है तो वे कुछ नहीं कह रही है। इसलिए हमारी मांग है कि जेल प्रहरियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही परिजनों का कहना है कि वे इस मामले में कोर्ट भी जाएंगे। परिजनों का कहना है कि जेल के अंदर उनके बेटे को जान का खतरा है।

Related Articles

Back to top button