AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Chhattisgarh में चार दिनों तक सताएगी भीषण गर्मी… रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के इन जिलों में लू के हालात

आज नौतपा का चौथा दिन है और राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर के जिलों में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी क्रम में इस महीने के आखिरी तक रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू की संभावना है। साथ अधिकतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को प्रदेश में सबसे गर्म बेमेतरा जिला रहा है।





मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 28 से 30 में तक छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में एक दो जगह पर ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है। यानी कि इन संभागों के कुछ जिलों में लू के हालात बने रहेंगे। आने वाले चार दिनों तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।

प्रदेश के मुंगेली, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, महासमुंद और  रायगढ़ जिला में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से पार हो गया है। इन जिलों में लू की संभावना बने रहेगी। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 31 में तक प्रदेश में तापमान में कोई गिरावट की संभावना नहीं है साथ ही मौसम शुष्क रहेगा और लू चलने की संभावना है।

Chhattisgarh में चार दिनों तक सताएगी भीषण गर्मी… रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के इन जिलों में लू के हालात

सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बेमेतरा में 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है वही सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आज राजधानी रायपुर में सुबह से तेज धूप है। यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *