Automobile

एक बार फिर Bullet की बोलती बंद करने आ रही है Bajaj Boxer 150 मिलेंगे एडवांस फीचर्स और शानदार माइलेज

एक बार फिर Bullet की बोलती बंद करने आ रही है Bajaj Boxer 150 मिलेंगे एडवांस फीचर्स और शानदार माइलेज। बजाज एक जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी मार्केट में कई जबरदस्त बाइक्स उपलब्ध हैं। बजाज अपनी सस्ती और माइलेज वाली बाइक के लिए पॉपुलर है। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि बजाज अपनी Boxer को दोबारा लॉन्च करने जा रही है यानी रिलॉन्च करने की तैयारी कर रही है।





आपको बता दें कि बजाज ने 100cc Boxer को लॉन्च किया था, जो लोगों को काफी पसंद आई थी और इसकी डिमांड भी काफी थी। इसके बाद कंपनी ने Boxer 150cc को लॉन्च किया, लेकिन इसे सफलता नहीं मिली। वैसे यह उस समय 150cc सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक थी। इस वजह से कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।

यह भी पढ़े :-माताओं एवं बहनों के लिए खुशखबरी अब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के चलते 600 रूपए में मिलेगी LPG Gas Cylinder साथ ही 357 रूपये की सब्सिडी

अब जानकारी सामने आई है कि, बजाज Boxer 150cc को दोबारा यानी रिलॉन्च करने जा रही है। इस नई बॉक्सर में ब्लैक अलॉय वील्स और फ्रंट फेंडर्स देखने को मिलेंगे। वैसे इसका लुक पुरानी बॉक्सर जैसा ही रखा गया है। इसमें  चौड़े टायर लगाए गए हैं।

New Boxer-150 will get powerful engine

कंपनी New Boxer-150 में दमदार इंजन देने वाली है। इसमें 148.8cc का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिलेगा। यह इंजन 12 bhp की पावर और 12.26 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन के साथ 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

When will the new Boxer-150 be launched?

लॉन्चिंग की बात करें तो नई Boxer-150 की लॉन्चिंग की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक डेट नहीं बताई गई है। अभी यह बाइक टेस्टिंग में है, जहां से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं और तस्वीरें देखकर नई बॉक्सर को काफी पसंद किया जा रहा है।

new Boxer-150 मुकाबला 

वैसे आपको बता दें कि, नई बॉक्सर 150 जाम्बिया और केन्या के मार्केट में पहले से पॉपुलर है। अभी यह बाइक भारतीय बाजार में एंट्री लेने जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि यह Hero की इंपल्स को सीधे टक्कर देगी।

यह भी पढ़े :-आ रही डबल डोज़ वाली 545Km की धाकड़ रेंज के साथ Rivot की NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स से OLA, Ather 450X की लगाई लंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *