AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

CRIME NEWS : गुड टच-बैड टच सेशन के दौरान बच्ची ने टीचर को बताया-मेरे पापा-चाचा और भाई…

महाराष्ट्र के पुणे से एक इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। स्कूल में अपनी टीचर से एक 13 साल की मासूम बच्ची ने गुड टच-बैड टच के सेशन के दौरान अपने पिता, चाचा और चचेरे भाई के बारे में जो बताया उसे सुनकर टीचर के होश उड़ गए। लड़की के अपने ही पिता, चाचा और चचेरे भाई ने यौन उत्पीड़न किया था। स्कूल में गुड टच-बैड टच सेशन के दौरान ये मामला सामने आया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।




इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली घटना महाराष्ट्र के पुणे स्थित हडपसर इलाके की है, जहां एक 13 साल की मासूम बच्ची का उसके पिता, चाचा और कजिन ने यौन उत्पीड़न किया। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि उसके कजिन भाई ने साल 2023 में बच्ची के साथ बलात्कार किया और उसे किसी से भी कुछ ना बोलने की धमकी दी थी।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक चचेरे भाई के बाद जनवरी 2024 में उसके चाचा ने भी लड़की का यौन शोषण किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि , “जब लड़की ने अपने चाचा की हरकतों का विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की, तो उसने उसका मुंह बंद कर दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।” पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर हडपसर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 376 (i), 323, 506 और POCSO एक्ट की धारा 4, 6, 8, 12 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 22 जून को एफआईआर दर्ज़ की है और तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

CRIME NEWS : गुड टच-बैड टच सेशन के दौरान बच्ची ने टीचर को बताया-मेरे पापा-चाचा और भाई…

मां का बयान भी दर्ज करेगी पुलिस

पुणे पुलिस में इस केस के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर अशोक गांधले ने बताया कि जिस दौरान स्कूल में गुड टच बैड टच का सेशन चल रहा था, बच्ची ने अपनी टीचर को इसके बारे में बताया और टीचर ने पुलिस से संपर्क किया। मामला सामने आने के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत सभी आवश्यक प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मामला दर्ज किया। फिलहाल बच्ची की मां गांव गई हुई है, उनके वापस आने के बाद पुलिस नाबालिग बच्ची के मां का भी बयान दर्ज करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *