AAj Tak Ki khabar

दीपका खदान अंदर पीसी वाहन से डीजल चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार,पुलिस ने डीजल और बोलेरो वाहन किया जप्त….

दीपका खदान अंदर पीसी वाहन से डीजल चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार,पुलिस ने डीजल और बोलेरो वाहन किया जप्त….

कोरबा – जिले की खदानों में तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बावजूद संसाधनों की चोरियों थमने का नाम नहीं ले रही हैं,ताजा मामला दीपका खदान है, दीपका पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की – दीपका क्षेत्रातंर्गत डीजल चोर चढे पुलिस के हत्थे,जप्ती – 315 लीटर डीजल कीमती लगभग 31500/- रूपये एवं बोलेरो क्रमांक सीजी 12बीडी- 7191 आरोपी(1) अरविंद कुमार पिता स्व. भुवन सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम कोराई थाना बाकीमोंगरा जिला कोरबा (छ0ग0) (2)  नाजीर खान उर्फ टोबो पिता स्व. सलीम खान उम्र 22 साल साकिन नोनबिर्रा थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0) । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि एस.ई.सी.एल. गेवरा प्रोजेक्ट के सुरक्षा उप निरीक्षक नंदलाल राय पिता सहदेव राय उम्र 58 वर्ष साकिन एमक्यू 30 उर्जा नगर का थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि एस.ई.सी.एल. गेवरा खदान के बी-2 कोल स्टाक में लगे पीसी मशीन से लगभग 350 लीटर डीजल चोरी कर बोलेरो वाहन क्रमांक CG 12 BD 7191 के चालक द्वारा चोरी कर लिया गया है।

दीपका खदान अंदर पीसी वाहन से डीजल चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार,पुलिस ने डीजल और बोलेरो वाहन किया जप्त….

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दीपका मे अपराध क्रमांक 400/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला (भा0पु0से0), अति0 पुलिस कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्र रौबिनसन गुडिया को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर एंव दिशा निर्देश मार्गदर्शन प्राप्त कर हमराह स्टाफ एवं प्रार्थी एवं गवाह को लेकर बोलेरो क्रमांक सीजी 12बीडी 7191 को तलाश करते हुए आरोपी वाहन स्वामी अरविंद के सकुनत ग्राम कोरई थाना बाकीमोंगरा पहुंचे तब वाहन स्वामी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़े। आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए अपने एक अन्य साथी आरोपी नाजीर खान उर्फ टोबो के साथ मिलकर डीजल चोरी करना स्वीकर करने पर आरोपी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक सीजी 12बीडी- 7191 एवं 04 जरीकेन में लगभग 140 लीटर डीजल एवं डीजल निकालने का पाईप जप्त किया गया है।

 

Also Read:- मात्र 17000 में मार्केट में धूम मचाने आ रहा है Jio Electric Scooter, कई स्कूटर्स की बढ़ेगी परेशानी

दीपका खदान अंदर पीसी वाहन से डीजल चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार,पुलिस ने डीजल और बोलेरो वाहन किया जप्त….

आरोपी को हिरासत में लेकर उसके उसके साथी आरोपी नाजीन खान उर्फ टोबो को ग्राम नोनबिर्रा जाकर आरोपी के मेमोरण्डम कथन के मुताबिक 5 जरीकेन में लगभग 175 लीटर डीजल जप्त किया गया है। जुमला 315 लीटर डीजल कीमती लगभग 31500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक सीजी 12बीडी- 7191 आरोपियों से जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

https://youtu.be/cbgouE8UUo8?si=mHITmxN4-RRCHY1B

मात्र 17000 में मार्केट में धूम मचाने आ रहा है Jio Electric Scooter, कई स्कूटर्स की बढ़ेगी परेशानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *