Bollywood

डिम्पल गर्ल दीपिका पादुकोण के घर गूंजने जा रही नन्हे बच्चे की किलकारी जल्द पापा बनेगे रणबीर सिंह

डिम्पल गर्ल दीपिका पादुकोण के घर गूंजने जा रही नन्हे बच्चे की किलकारी जल्द पापा बनेगे रणबीर सिंह

डिम्पल गर्ल दीपिका पादुकोण के घर गूंजने जा रही नन्हे बच्चे की किलकारी जल्द पापा बनेगे रणबीर सिंह फाइनली जिस खबर का इंतजार पूरा देश कर रहा था उसे खुद दीपिका पादुकोण ने कन्फर्म कर दिया है बधाई हो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण माँ बनने वाली हैं और उन्होंने खुद अपनी प्रेग्नेंसी का नाम अनाउंसमेंट कर दी है शादी के 5 साल बाद दीपिका माँ बनने जा रही है इसी साल दिसंबर 2024 में उनकी डिलीवरी होगी दीपिका ने खुद एक पोस्ट शेयर करके इस गुड न्यूज को फैन्स के साथ शेयर किया है पिछले कई दिनों से दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा हो रही थी.





यह भी पढ़े :-Jal Jeevan Mission Yojana 2024: जल जीवन मिशन योजना के तहत कमाए ₹2000 इस प्रकार जाने सम्पूर्ण जानकारी 

 

बाफ्टा अवार्ड्स 2024 में दीपिका को साड़ी लुक में देखा गया था तो फैन्स ने उनका बेबी बंप नोटिस कर लिया था उन्होंने सब्यसाची की सिल्वर साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वो अपना बेबी बंप छिपाते हुए देखी थी बाफ्टा अटेंड करने के बाद जब दीपिका मुंबई एअरपोर्ट पर देखी गई तब उनका बेबी बंप फ्लॉट हो रहा था अब इन कयासों को दीपिका ने सच करार दे दिया है दीपिका और रणवीर सिंह के घर बहुत जल्द किलकारी खोजने वाली हैं.

गुड न्यूज़ 

दीपिका ने प्रेग्नेंसी को कन्फर्म करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फोल्डिंग हैन्ड और ईविल आई इमोजी बनाया है मनीष मल्होत्रा, मेधा शंकर अंगद बेदी, मियांग चैंग, कुबरा जैसे कई सितारों ने कपल को दो से तीन होने की बधाई दी है 38 साल में दीपिका अपने पहले बच्चे को जन्म देगी तो हमेशा से माँ बनने को लेकर एक्साइटेड रही हैं फैन्स भी उनके मदर्स क्लब में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं

डिम्पल गर्ल दीपिका पादुकोण के घर गूंजने जा रही नन्हे बच्चे की किलकारी जल्द पापा बनेगे रणबीर सिंह 

दीपिका और रणबीर बॉलीवुड के पावर कपल हैं दोनों की फेरिटेल लव स्टोरी फ़िल्म रामलीला के सेट से शुरू हुई थी 2012 में उन्होंने डेट करना शुरू किया था फिर 2018 में कपल की इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वडिंग हुई थी हमारी तरफ से दीपिका और रणवीर को बहुत बहुत बधाई।

यह भी पढ़े :-प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी बड़ी GOOD NEWS खुशी में डोलते नजर आये पति निक जोनास, जाने किया बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *