AAj Tak Ki khabarChhattisgarhSAKTITaza Khabar

सक्ती जिला के दर्राभांठा खम्हरीया भोथिया मलनी से कचंदा मार्ग जर्जर

रिपोर्टर – महेन्द्र कर्ष

सक्ती : छत्तीसगढ़ मे सबसे खराब सड़कों की बात करें तो सक्ती जिला में आने वाले विधानसभा जैजैपुर का नाम आता है आपको बता दें की जैजैपुर बाराद्वार मुख्य मार्ग से होकर दर्राभांठा खम्हरीया भोथिया मलनी सलनी मुरलीडीह कचंदा मार्ग 2003-04 मे बना था लगभग बीस साल बीत जाने के बाद भी यह रोड़ नही बन पाया चुनावी माहौल आते ही सभी प्रत्याशी अपनी अपनी पार्टी के तरफ से सड़क बनाने की घोषणा भी करते हैं और जीतने के बाद कोई ध्यान नहीं देता.

खम्हरीया और छितापड़रिया के ड़ोलोमाईन्स से निकलने वाले पत्थर लोड़ हाईवा से यह सड़क पुरी तरह से गड्ढो मे तब्दील हो चुकी है जिसमे बरसात के दिनो में सड़क में पानी भरने के कारण स्कूल के बच्चों को एवं सभी को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

वही बरसात खत्म होने के बाद जब हाईवा या चार पहिया वाहन गुजरती है तो धुल ही धुल नजर आता है जैजैपुर मे दो बार बसपा के विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा थे तब एक बार बिजेपी और एक बार कांग्रेस का शासन था अब बालेश्वर साहु कांग्रेस के विधायक बने है तो छत्तीसगढ़ मे बिजेपी का शासन बन गया अब देखने वाली बात है की बिजेपी के सत्ता मे आने के बाद रोड बन पाता है या नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *