AAj Tak Ki khabarEntertainmentTaza Khabar

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों की लगाई लताड़, कहा- ‘मुझे घिन आती है’

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में पिछली बार की तरह यूट्यूबर्स और टीवी एक्टर्स को शो में हिस्सा लेने का मौका मिला था। वहीं इस सीजन भी कई यूट्यूबर्स की शो में एंट्री हुई है। जिसमें विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और अरमान मलिक शामिल हैं।





बता दें कि, यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ बिग-बॉस ओटीटी 3 में पहुंचे। शो में उन्होंने बताया कि कैसे दोनों पत्नियों से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई। जबकि कृतिका, पायल की बेस्टफ्रेंड थीं। अब इस पर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मेकर्स की लताड़ लगाई।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने एक्स पर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों के साथ वायरल हो रही वीडियो को रिपोस्ट कर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘क्या आपको लगता है कि ये मनोरंजन है? ये मनोरंजन नहीं, गंदगी है। इसे हल्के में लेने की गलती मत करिए क्योंकि ये सिर्फ रील नहीं है, ये असलियत है। मतलब, मुझे समझ में ही नहीं आता कि कोई इस बेशर्मी को मनोरंजन कैसे कह सकता है? मुझे तो ये सुनकर ही घिन आती है। यह एकदम घिनौना है।’

देवोलीना ने आगे लिखा, ‘मतलब सिर्फ 6-7 दिनों में प्यार हो गया और इनकी शादी हुई और वही चीज बेस्ट फ्रेंड के साथ भी हो गई। ये सबकुछ मेरी समझ से भी परे है। बिग बॉस ऐसे लोगों को कैसे बुला सकता है क्योंकि इस शो को बच्चे और बड़े हर कोई देखता है। इनकी कहानी आने वाली पीढ़ी को क्या सीखा रही है? क्या हर कोई इस तरह से एक ही छत के नीचे खुश रह सकता है।’

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों की लगाई लताड़, कहा- ‘मुझे घिन आती है’

देवोलीना ने पोस्ट के अंत में बिग-बॉस को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि, ‘मुझे समझ नहीं आता बिग-बॉस को हो क्या गया है और वह ऐसे लोगों को शो में बुला क्यों रहे हैं। इस गंदी मानसिकता को दुनिया में मत फैलाओ। एक समाज के तौर पर हम सिर्फ विनाश की ओर बढ़ रहे हैं। लोग सच में पागल हो चुके हैं और इन्हें समझ नहीं आ रहा है।’ देवोलीना के इस पोस्ट पर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *