Automobile

देश की No.1 Maruti Suzuki कार जिसके धड़ल्ले से बीक चुके अब तक 14 लाख से भी अधिक यूनिट्स जानिए फीचर्स की खासियत

देश की No.1 Maruti Suzuki कार जिसके धड़ल्ले से बीक चुके अब तक 14 लाख से भी अधिक यूनिट्स जानिए फीचर्स की खासियत

देश की No.1 Maruti Suzuki कार जिसके धड़ल्ले से बीक चुके अब तक 14 लाख से भी अधिक यूनिट्स जानिए फीचर्स की खासियत । Maruti Suzuki भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 2023 में सबसे ज्यादा कार बेचीं है। कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले में इस साल अब तक 14,13,741 वाहन बेचे। इनमें से 1,64,439 वाहन नवंबर में बेचे गए। जो पिछले साल नवंबर में बेची गई 1,59,044 इकाइयों से 3.4% की वृद्धि दर्ज की गई।



यह भी पढ़े :- Hyundai Creta के BIG DADDY ने दी दस्तक Zero डाउनपेमेन्ट्स में घर लाये Kia seltos स्पोर्टी लुक में मिलेगा बड़ा झटका

मिनी सेगमेंट की घटी बिक्री Mini segment sales declined

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कम रही है। लोगों का मिनी सेगमेंट गाड़ियों से इंट्रेस्ट कुछ होता दिख रहा है। मारुती सुजुकी ने पिछले साल मिनी सेगमेंट की 1,64,243 इकाई बेची की थी। हालांकि, कंपनी इस साल अब तक मात्र 97,077 इकाई बेच सकी है। इसके अलावा पीवी सेगमेंट में, इस साल बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की कुल बिक्री 2022 में 5,79,957 इकाइयों से 2.70% घटकर 5,64,270 इकाई रह गई।

सबसे ज्यादा बिकी यूटिलिटी व्हीकल्स Best selling utility vehicles

इस साल मारुती सुजुकी की मिनी सेगमेंट कारों के मुकाबले यूटिलिटी व्हीकल्स ज्यादा बिकी। ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल6 की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 2,27,164 इकाइयों से 82.52% बढ़कर 4,14,631 इकाई हो गई।

यह भी पढ़े :-2024 का बड़ा धमाका BMW X7 को धूल चटाने लांच हुयी 7-सीटर लग्जरी मर्सिडीज मिलेंगे अपग्रेड एवं एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स लुक की कायल हुए जनता  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *