देश की बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon ने बनाया अब तक का सबसे टॉप रिकॉर्ड बेहतरीन फीचर्स और लुक से Maruti Baleno को देती है कड़ी टक्कर
देश की बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon ने बनाया अब तक का सबसे टॉप रिकॉर्ड बेहतरीन फीचर्स और लुक से Maruti Baleno को देती है कड़ी टक्कर। टाटा नेक्सॉन का देश की बेस्ट सेलिंग कार बनने का सफर किसी फिल्म की तरह है, जिसमें कई उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन हैप्पी एंडिग देख लोग खुश हो जाते हैं। जी हां, नेक्सॉन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी से नंबर 1 यात्री वाहन बन चुकी है और इसमें पिछले साल लॉन्च फेसलिफ्टेड मॉडल का सबसे बड़ा रोल है।
Also read this:-घर में पड़े कबाड़ से इस बन्दे ने बना डाला एक पहिया इलेक्ट्रिक वाहन मात्र 1 रूपये तय करती है 40km का सफर
Tata Nexon new car 2024 All Details
Tata Nexon Old New Price
पिछले महीने, यानी दिसंबर में इसे 15,284 ग्राहकों ने खरीदा। आज हम आपको Tata Nexon क्रिएटिव ट्रिम के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही फाइनैंस से जुड़ीं सारी डिटेल्स बताने वाले हैं। तो सबसे पहले आपको बता दें कि Tata Nexon क्रिएटिव मैनुअल की एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये और क्रिएटिव ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 11.70 लाख रुपये है।
इन वेरिएंट की माइलेज 17.18 kmpl से लेकर 17.44 kmpl तक की है। इन दोनों एसयूवी में मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल समेत काफी सारी खूबियां हैं।
Tata Nexon Creative Manual Loan EMI Down Payment Details
Tata Nexon के मिड रेंज वेरिएंट क्रिएटिव मैनुअल की ऑन-रोड प्राइस 12,69,485 रुपये है। आप अगर दो लाख रुपये लेकर टाटा शोरूम जाते हैं और इसे डाउन पेमेंट कर नेक्सॉन क्रिएटिव मैनुअल वेरिएंट फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 10,69,485 रुपये कार लोन लेगा होगा।
मान लीजिए कि लोन अगर आप 5 साल के लिए कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसद है तो फिर अगले 5 साल तक के लिए आपको 22,201 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। ऊपरी शर्तों के अनुसार आपको नेक्सॉन के इस वेरिएंट पर 2.62 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।
Also read this:-गाय की इस नस्ल का पालन कर बने रातो-रात रोड़पति से करोड़पति जानिए एक दिन में देती है 80 से 100 लीटर दूध