Chhattisgarh में बारिश की गतिविधि में आई कमी, कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश के आसार
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आगामी कुछ दिनों तक बारिश में कमी आने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर होने की वजह से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में गिरावट होगी। हालांकि इस बीच प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं। आज शनिवार को भी अनेक जगहों पर बारिश हो सकती है। बीते दिनों शुक्रवार को मानसून सक्रिय रहा जिसके वजह से प्रदेश के अधिकांश जगहों पर अच्छी बारिश हुई है। साथ ही कई जगहों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ी।
मौसम विभाग के अनुसार, 28 सितंबर यानी आज उत्तरी छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश की गतिविधि में गिरावट होने की संभावना है। वहीं एक-दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश के साथ गरज चमक और बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंट आबू, दिशा, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और 21°N/ 70°E से होकर गुजर रही है। इसके साथ ही चक्रवती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र पर स्थित है, जो औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। साथ ही ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है।
Chhattisgarh में बारिश की गतिविधि में आई कमी, कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश के आसार
दूसरी ओर एक द्रोणिका दक्षिण गुजरात से उत्तर-पश्चिम बिहार तक दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 1.5 और 5.8 किलोमीटर ऊपर चक्रवर्ती परिसंचरण के बीच बनी हुई है। इसके प्रभाव से आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही एक दो जगह पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।