Automobile

Creta का खेल ख़तम करने आ गयी New Kia Seltos पावरफुल इंजन और जबरदस्त फीचर्स के साथ 

Creta का खेल ख़तम करने आ गयी New Kia Seltos पावरफुल इंजन और जबरदस्त फीचर्स के साथ किआ सेल्टोस Kia Seltos को कंपनी ने बाजार में उतारा था। लॉन्च होने के बाद से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कंपनी ने इसकी कुल 6 लाख यूनिट्स को सेल किया है।




यह कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी है। इस एसयूवी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ग्लोबल लेवल पर बिकने वाली प्रत्येक 10 किआ कारों में से 1 सेल्टोस ही होती है।

नया वेरिएंट

टेक लाइन ट्रिम्स पर बेस्ड इन वेरिएंट्स की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 11,99,900 रुपये रखी गई है। किआ सेल्टोस  के पांच नए डीजल-6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट को कंपनी ने बाजार में उतारा है। इन वेरिएंट्स के बाजार में आने के बाद अब किआ सेल्टोस कुल 24 वेरिएंट में मिल रही है।

यह भी पढ़े : TVS Rider 125 को टक्कर देने इंडियन मार्केट में आ गयी नए अट्रैक्टिव लुक के साथ Bajaj की Pulsar 125 बाइक जानिए फीचर्स और कीमत

पावरफुल इंजन

किआ सेल्टोस में डीजल इंजन का पावर 1.5l CRDi VGT Diesel, 6MT के साथ HTE वेरिएंट को 11,99,900 रुपये, HTK वेरिएंट को- 13,59,900 रुपये, HTK+ वेरिएंट- 14,99,900 रुपये, HTX वेरिएंट को- 16,67,900 रुपये और HTX+ वेरिएंट को- 18,27,900 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है। हालांकि इस एसयूवी में आपको 1.5 डीजल इंजन के अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।

यह भी पढ़े : लम्बे माइलेज और फीचर्स के साथ 3 लाख रुपये से कम बड़े परिवार के लिए खरीदें 7 सीटर Maruti Eeco, यहाँ मिल रही आकर्षक डील

जबरदस्त फीचर्स के साथ

किआ सेल्टोस को 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। इस एसयूवी में कंपनी ने डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, 26.04 सेमी फुल डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन और डुअल-स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर आपको 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं और 17 लेवल 2 ADAS के फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़े : Samsung ने मचाया तहलका, मार्केट में लाया 108MP कैमरा वाला S22 Fe 5G न्यू मॉडल फीचर्स देते है oppo vivo को टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *