Realme और Vivo का खेल ख़तम करने OnePlus Nord CE 4 आ गया दमदार कैमरा और जबरदस्त स्टोरेज के साथ
Realme और Vivo का खेल ख़तम करने OnePlus Nord CE 4 आ गया दमदार कैमरा और जबरदस्त स्टोरेज के साथ फीचर्स में 64MP+12MP+8MP+5MP के तीन कैमरे, 4500mAh की बैटरी और Android V12 का ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट शामिल हैं।
One Plus Nord CE 4 फोन में 6.65 इंच का डिस्पले, 8GB की रैम और 32MP का सेल्फी कैमरा आता हैं।Realme और Vivo का खेल ख़तम करने OnePlus Nord CE 4 आ गया दमदार कैमरा और जबरदस्त स्टोरेज के साथ इस फोन में Qualcomm Snapdragon 750G Octa Core प्रोसेसर आता है और Android V12 का ऑपरेटिंग सिस्टम प्राप्त होता है।
AMOLED डिस्प्ले
OnePlus Nord CE 4 की डिस्प्ले में 1080 × 2400 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6.65 इंच का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है।
4500mAh की बैटरी
टाइप सी वायर्ड चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो ज्यादा चार्ज हो जाती है, वो भी कम समय में।
रैम और कैमरा क़्वालिटी
One Plus Nord CE 4 फोन में 8GB की रैम मिल जाती है। 128GB की रोम प्रदान की जाने वाली है, जिसे 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इसमें 64MP, 12MP, 8MP और 5MP के चार कैमरे दिए जाने वाले है हैं। 32 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा भी प्राप्त होगा। यह कैमरे 9000 × 7000 पिक्सल्स के इमेज रिजॉल्यूशन के साथ आता है।
यह भी पढ़े : KTM को दिन में तारे दिखाने इंडिया में आ गयी Husqvarna Svartpilen 401 क्रूजर बाइक जानिए कीमत