AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNational

COVID-19 : फिर डराने लगा कोरोना! 24 घंटे में सामने आए 774 नए केस, 2 लोगों की मौत

COVID-19: कोविड-19 के बार फिर से डराने लगा है. देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 774 नए केस सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में दो मौतें हुई हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 774 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या 4,187 पहुंच गई है. मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे जारी किए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में तमिलनाडु और गुजरात में एक-एक व्यक्ति की मौतें हुई हैं.

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, कोविड-19 के वर्तमान आंकड़ों से पता चलता है कि जेएन.1 वैरिएंट न तो नए मामलों में तेजी बढ़ रहे हैं और न ही रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो रही है. साथ ही मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है. इस वक्त देश में एक्टिव मामलों में से 92 प्रतिशत रोगियों को घर पर ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *