AAj Tak Ki khabarChhattisgarhElection UpdateTaza Khabar
कांग्रेस की पहली लिस्ट शाम को, दिल्ली में मंत्रणा कर रहे वरिष्ठ नेता
रायपुर : छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शाम को आ सकती है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में वरिष्ठ नेता सूची को लेकर मंत्रणा कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 90 में से लगभग 80 पर सहमति बन गई, जबकि 10 सीटों पर सबकी एक नाम पर सहमति नहीं होने की वजह से पेंच फंस गया।
रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग की 10 सीटें ऐसी रहीं, जिस पर दिग्गजों में एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी। माना जा रहा है ऐसी सीटों पर सर्वे रिपोर्ट्स के आधार पर फैसला होगा। जानकारी ये भी है कि सर्वे रिपोर्ट्स के आधार पर लगभग डेढ़ दर्जन विधायकों को डेंजर जोन में माना गया है। बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी सीटों पर मंथन किया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने भी हर दावेदार के नाम पर विचार की बात कही।