सांसदों के निलंबन के विरोध में राजधानी में कांग्रेसियों ने दिया धरना, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई आला नेता हुए शामिल
सांसदों के निलंबन के विरोध में राजधानी में कांग्रेसियों ने दिया धरना, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई आला नेता हुए शामिल
रायपुर : संसद में सांसदों पर निलंबन की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ के 33 जिला मुख्यालयों में भी प्रदर्शन हो रहा है. साथ ही राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक सुभाष स्टेडियम के सामने भी कांग्रेसी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ दीपक बैज, रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. कुछ देर में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी धरना प्रदर्शन में शामिल होंगी.
फिर लोट आया कोरोना देशभर में 24 घंटे में 680 नए केस आये समाने जिसमे 14 की मौत जाने पूरी खबर
गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ने सदन की अवमानना को लेकर कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया. इसी के साथ निलंबित सांसदों की संख्या 146 हो गई है. इनमें कुल 100 सांसद लोकसभा के हैं.
जानिए कब कितनों पर हुई निलंबन की कार्रवाई
सदन की अवमानना को लेकर 14 दिसंबर को 13, 18 दिसंबर को 33, 19 दिसंबर को 49 और 20 दिसंबर को दो विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया गया था. वहीं राज्यसभा से 14 दिसंबर को एक और 18 दिसंबर को 45 सांसदों को निलंबित किया गया था.
मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, LPG सिलेंडर के दाम में इतने रुपये की कटौती की, जानें ताजा रेट