AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Chhattisgarh bandh: कांग्रेस ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरे, Chamber of Commerce ने नहीं किया समर्थन

Raipur : कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने आज शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आज सुबह से प्रदेशवासियों से बंद का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान वे स्कूटी से घूमते हुए नजर आये और बंद का समर्थन करने की अपील की। दूसरी ओर बंद का छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स समर्थन नहीं देंगे। चेम्बर ऑफ कॉमर्स का कहना है कि इतने शॉर्ट नोटिस पर प्रदेश की दुकानों को बंद करना संभव नहीं है।





वहीं दूसरी ओर मालवीय रोड व्यपारी संघ, बंजारी चौक व्यपारी संघ, मर्चेंट एसोशियन गोल बाजार, अनाज लाइन व्यपारी संघ गोल बाजार, कपड़ा लाइन व्यपारी संघ गोल बाजार, गोल बाजार व्यपारी महासंघ, किताब पुस्तक विक्रेता संघ ने कांग्रेस के बंद का समर्थन किया है।

बिगड़ती कानून व्यवस्था और कवर्धा में पुलिस की बर्बरता प्रशांत साहू की हत्या की जांच की मांग को लेकर आज कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बंद सभी की सुरक्षा के लिए है। सभी आगे आकर अपना काम एक दिन रोक कर बंद का समर्थन करें।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ का हर नागरिक असुरक्षित है, अब तो अपराधिक घटनाएं असहनीय हो चुकी है। व्यापारी, महिला, विद्यार्थी, आम आदमी सभी बिगड़ती कानून व्यवस्था से परेशान है। रोज-रोज हो रही हत्याओं, बलात्कार, लूट, डकैती, चाकूबाजी की घटना से प्रदेश में भय का माहौल है।

उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने एक आदमी को उसके घर में जिंदा जला दिया जाता है, पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत हो जाती है, उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान है, कवर्धा के लोहारीडीह में अभी भी तीन से अधिक आदमी लापता है। राज्य में कलेक्टर, एसपी कार्यालय जलाये जा रहे है, राजधानी के बस स्टैंड में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हो जाता है, भिलाई के स्कूल में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार होता है, विपक्ष के दबाव के बाद एफआईआर हो रहा, बलरामपुर में व्यापारी से पांच करोड़ की लूट हो जाती है। राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर गोलियां चलाते है, पुलिस, सरकार नाकाम साबित हो रही है।

Chhattisgarh bandh: कांग्रेस ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरे, Chamber of Commerce ने नहीं किया समर्थन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ बंद मजबूरी में उठा रही है। विरोध के सारे लोकतांत्रित कदम उठाने के बाद भी जब सरकार नहीं जागी तो कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस पार्टी आम जनता, व्यापारी, उद्योगपति भाईयों से अपील करती है एक दिन अपना काम काज बंद कर बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध का साथ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *