AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के लिए अधिकारियों की ली विशेष बैठक

जिला ब्यूरो सक्ती_ महेन्द्र कर्ष

सक्ती : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभावशील हो जाएगी। लोकसभा निर्वाचन के लिए की जाने वाली आवश्यक तैयारियों के संबंध में आज नवपदस्थ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी जिला अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी बिना किसी भेदभाव के निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी से लेकर पटवारी, सचिव, आरक्षक स्तर तक के कर्मचारियों की प्रतिबद्धता निष्पक्ष निर्वाचन में सुनिश्चित होनी चाहिए।

उन्होंने निर्वाचन के दौरान उपद्रव, शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने तथा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक आचार संहिता प्रभावशील रहेगी। इस दौरान अनेक कार्य प्रतिबंधित तथा आपातकालीन कार्य किए जा सकेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के लिए नंदेलीभाठा स्थित स्ट्रांग रूम का भी निरिक्षण किया गया तथा ऑब्जर्वर कक्ष, आईटी सेल, एफएलसी कक्ष, मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण करते हुए वाहन पार्किंग, मेडिकल यूनिट सहित अन्य आवश्यकताओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती श्री पंकज डाहिरे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा श्री रूपेंद्र पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मालखरौदा श्री अरुण सोम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *