AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

कलेक्टर ने जिले में महत्वपूर्ण योजनाओ और कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर बैठक ली

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती : मुख्य सचिव रायपुर से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में महत्वपूर्ण योजनाओ और कार्यों के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले में खरीफ 2024 हेतु खाद एवं बीज का भंडारण व वितरण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार पर्याप्त स्टॉक रखे जाने कहा l उन्होंने जिले में किसानो को आसानी से तथा सुगमतापूर्वक खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए है l बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लाभार्थी किसानो का सेचुरेसन, वर्ष 2024 में अब तक लोक सेवा गारंटी में आने वाले राजस्व प्रकरणों का संस्थापन, निराकरण एवं शेष लंबित प्रकरणों के निराकरण, राजस्व नक्शों में सुधार के लंबित प्रकरण एवं निराकरण, राजस्व नक्शों के जियो रिफ्रेंसिंग हेतु प्राप्त सैटेलाईट नक्शों के मिलान या सत्यापन की प्रगति, श्रम पोर्टल में दर्ज श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने की प्रगति, वर्ष 2024 में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु कार्यवाही, अभियोजन एवं राजसात् की प्रगति, नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान की तैयारी, सड़क दुर्घटना या आवारा मवेशी पर नियंत्रण हेतु कार्रवाई, जिला स्तर पर जल जीवन मिशन योजना की वास्तविक पूर्णता, नवीन न्याय सहिता 1 जुलाई 2024 से लागू होने हेतु आउटरीच कार्यक्रम के क्रियान्वयन सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए l बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, डभरा एसडीएम श्री बालेश्वर राम, मालखरौदा एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, उपसंचालक कृषि श्री शशांक सिंदे, डीएमओ श्रीमती शोभना तिवारी, खाद्य अधिकारी श्री अमृत कुजुर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *